पुल से गिर कर साइकिल सवार की मौत

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 9:32 PM

घाघरा.

थाना क्षेत्र के आरंगी पुल के नीचे शनिवार की रात गिरने से साइकिल सवार आरंगी ग्राम निवासी जयराम उरांव (40) की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते घाघरा पुलिस ने पहुंच शव को बरामद कर रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि जयराम उरांव साइकिल से सिसई राजमिस्त्री का काम करने जाता था. शनिवार को वह काम करके देर शाम को साइकिल से घर लौट रहा था. इस दौरान आरंगी पुल से नीचे जा गिरा जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हालांकि घटना स्थल पर जयराम की साइकिल पुल के ऊपर पड़ी थी और जयराम का शव पुल के नीचे से बरामद किया गया. आशंका जतायी जा रहा है कि पुल के पिलर में अनियंत्रित होकर टक्कर होने के कारण व सीधे पुल के नीचे गिर गया और साइकिल पुल पर की रह गया.

कुआं में गिर कर महिला की मौत

बिशुनपुर

. थाना क्षेत्र के मंजीरा गांव में 40 वर्षीय रिझो देवी की कुआं में गिरने से मौत हो गयी. बिशुनपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह रविवार को घर से निकली और लापता हो गयी. काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चला. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि रीझो का शव कुआं में दिखा. इसके बाद परिजनों ने बिशुनपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने कुआं से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया.

सड़क हादसे में ट्रैक्टर गैरेज के मालिक की मौत

गुमला.

सदर थाना के सिसई रोड गांधी नगर के समीप सड़क हादसे में घायल सिलम बरटोली निवासी लुइया उरांव (56) की मौत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में हो गयी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक का सिसई रोड होंडा शोरूम के समीप ट्रैक्टर गैरेज था. वह प्रतिदिन की भांति शनिवार को अपनी दुकान गया था. वहां किसी काम से वह पैदल सिसई रोड गांधी नगर की ओर जाने के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल गुमला में भरती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

टेंपो की टक्कर से दो बाइक सवार गंभीर, रेफर

घाघरा.

नवडीहा में रविवार को बाइक व टेंपो की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में हालमाटी गांव निवासी बिरसा उरांव व विजय उरांव शामिल हैं. घटना के बाद दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया, जहां दोनों का प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार दोनों युवक गम्हरिया की ओर से बाइक पर सवार होकर अपने घर हालमटी जा रहे थे, जहां विपरीत दिशा से आ रहे टेंपो में जाकर टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version