सिलिंडर में लगी आग, रसोइया झुलसी

अस्पताल से डॉक्टर गायब, रसोइया को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 9:04 PM

गुमला. पालकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय बालक मवि पालकोट की रसोइया माधुरी देवी सोमवार की सुबह नौ बजे मध्याह्न भोजन बनाने के दौरान झुलस गयी. सिलिंडर में आग लगने के बाद आग की लपटे रसोइया के कपड़े को पकड़ लिया, जिससे वह झुलस गयी. जानकारी के अनुसार स्कूल के रसोइ घर में रसोइया छात्रों के लिए खाना बना रही थी, तभी गैस सिलिंडर का चूल्हा में पाइप खुल गया और उसमें आग लग गयी. माधुरी देवी सिलिंडर का रेगुलेटर बंद करने के दौरान उसकी साड़ी में आग लग गयी. शोर करने पर स्कूल में मौजूद अन्य कर्मियों ने जैसे-तैसे रसोइ घर से रसोइया को बाहर निकाल आग को बुझाया. इधर एहतियातन स्कूल में मौजूद सभी बच्चों को बाहर निकाल दिया गया. इस दौरान स्कूल में मची अफरा-तफरी मच गयी. रसोइया माधुरी देवी को पालकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया, जहां किसी भी चिकित्सक के नहीं रहने से माधुरी देवी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version