23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1971 के युद्ध में शामिल सिरिल एक्का ने मार गिराये 10 पाकिस्तानी सैनिक, गुफा से 50 लड़कियों को किया रेस्क्यू

jharkhand news: 1971 के युद्ध में शामिल सिरिल एक्का रिटायर होने के बाद भले ही गुमला में खेती-बारी कर रहे हैं, लेकिन युद्ध की हर बात आज भी ताजातरीन है. ऐसे बहादुर सिपाही थे सिरिल एक्का की पाकिस्तान के 10 सैनिकों को मार गिराते हुए गुफा से कई लड़कियों को मुक्त कराया था.

Jharkhand news: गुमला जिला अंतर्गत रायडीह प्रखंड के सिकोई पंचायत स्थित पारासीमा गांव के रिटायर्ड सिपाही 70 वर्षीय सिरिल एक्का 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध में शामिल थे. 31 दिसंबर, 1990 को सेवानिवृत्त हुए. तब से वे अपने गांव में खेती-बारी कर रहे हैं. 1971 की जंग के संबंध में सिरिल एक्का बताते हैं कि मेरी बहाली होने के बाद मुझे ट्रेनिंग के लिए दानापुर सेंटर में भेजा गया था. उसी दरमियान 1971 में हमें युद्ध के लिए ले जाया गया. हम युद्ध के लिए ढाका गये. युद्ध के दरमियान बांग्लादेश के कुछ युवक हमारी मदद कर रहे थे. वे दुश्मनों की सूचना व लोकेशन हम तक शेयर करते थे. उन युवकों को मुक्तिबैनी कहा जाता था.

अधिकतर युद्ध रात के अंधेरे में होता था. ग्रामीण क्षेत्रों में युद्ध के दरमियान दिन में सभी सैनिक धान के खेत में छिपे रहते थे और रात में युद्ध होती थी. दोनों ओर से लगातार गोलियां चलती रहती थी. चार से पांच दिन तक लगातार सभी भूखे-प्यासे रहते थे. ग्रामीणों द्वारा काफी मदद मिला. वो हमें भूख मिटाने के लिए मुरही व मूली खाने के लिए लाकर देते थे. मुरही व मूली खाकर हम सभी युद्ध करते रहे.

पाकिस्तानी सैनिक ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों को उठाकर जबरदस्ती ले जाते और उनके साथ बलात्कार करते थे. उसका जवाब हमलोगों ने पाकिस्तान सेना को दिया था. भारत-पाक युद्ध के दौरान एक सूबेदार को गोली लगी और मेरे आंखों के सामने उसने दम तोड़ दिया था.

Also Read: एक्शन में गुमला पुलिस, इनामी नक्सली रवींद्र गंझू समेत अन्य की तलाश जारी,जंगल में घुसे SP,घंटों चला सर्च ऑपरेशन

यह देख मुझसे रहा नहीं गया और मैंने अपना हथियार उठाया और पाकिस्तानी सेना के 10 सैनिको को मार गिराया. उनके हथियार भी जब्त कर लिए थे. पाकिस्तान सेना ने जब सरेंडर किया तो गुफा से 50 लड़कियों को रेस्क्यू किया गया था. कई लड़कियां अर्द्धनग्न, तो कोई गर्भवती थी. इन मुश्किलों के बावजूद 16 दिसंबर 1971 को हम हम विजय हुए.

रिपोर्ट: खुर्शीद आलम, रायडीह, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें