पीड़िता के घर पहुंची डालसा की टीम, मिलेगा मुआवजा
पीड़िता के घर पहुंची डालसा की टीम, मिलेगा मुआवजा
गुमला.
पालकोट की नाबालिग बच्ची को बनारस ले जाकर दो माह तक दुष्कर्म करने के बाद थाना में शिकायत करने पहुंची पीड़िता को पुलिस कर्मी द्वारा डंडे से पिटाई के मामले का समाचार प्रभात खबर में छपने के बाद हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया है. हाईकोर्ट ने जांच कर पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है. इधर, हाईकोर्ट सह झालसा के अध्यक्ष सुजीत नारायण प्रसाद द्वारा संज्ञान लेने के बाद डालसा गुमला ने मामले को गंभीरता से लिया. डालसा गुमला को निर्देशित किया कि उक्त पीड़िता को यथाशीघ्र कानूनी सहायता प्रदान की जाये. हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए डालसा गुमला ने एक टीम का गठन किया, जिसमें तीन सदस्य पीएलवी राजेश सिंह, गौतम कुमार सिंह व प्रेम कुमार शाह को शामिल किया गया. साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया कि पीड़िता का घर जाकर उसके परिवार से मिलें और घर की स्थिति, परिवार व पीड़िता को मिल रही सरकारी लाभ के विषय में जानकारी प्राप्त करें. साथ ही डालसा द्वारा एक पैनल लॉयर सुधीर कुमार पांडेय को भी पीड़िता को कानूनी सहायता प्रदान करने हेतु नियुक्त किया गया. पीड़िता को पीड़ित प्रतिकार योजना के तहत मुआवजा देने की प्रक्रिया भी डालसा द्वारा शुरू कर दी गयी. डालसा ने सीडब्ल्यूसी से बात की और सीडब्ल्यूसी द्वारा पीड़िता के लिए सपोर्ट पर्सन के रूप में कमला कुमारी को नियुक्त किया गया. डालसा द्वारा गठित पीएलवी की टीम पीड़िता के मामा के घर पहुंच उनसे मुलाकात की. पीड़िता के मामा ने बताया कि पीड़िता अपने माता-पिता की मौत के बाद नौ साल से मामा के घर पर रह रही है. पीड़िता को किसी भी तरह का सरकारी लाभ नहीं मिलता है. मामा खुद गरीबी में जी रहा है. वह मजदूरी कर अपने परिवार व भांजा-भांजी का जीवन-यापन रहा है. मामा के नाम से राशन कार्ड बना है और राशन भी मिलता है. डालसा सचिव राम कुमार लाल गुप्ता ने कहा कि पीड़िता को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए प्रयास करेगी.10 वर्षीय बच्ची की हत्या मामले में उसके बड़े पिता हिरासत में, हो रही पूछताछ
सिसई. सिसई प्रखंड के डड़हा गांव में 10 वर्षीय मासूम बच्ची की रस्सी से गला घोट कर कर निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने फिलमोन एक्का (48) को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलमोन एक्का मृतका के बड़े पिता हैं. फिलमोन पर शक है कि उसने असरीना की अपने कमरे में ले जाकर हत्या की. इसके बाद शव को घर के पीछे के दरवाजे के पास फेंक दिया. फिलमोन एक्का के कमरे से असरीना की हत्या कर कुछ सबूत मिला है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ अधिक नहीं बता रही है. फिलमोन को थाना में रख कर घंटों पूछताछ की गयी. अभी भी फिलमोन पुलिस कस्टडी में है. जानकारी के अनुसार सालमोन एक्का की 10 वर्षीय पुत्री असरीना एक्का मवि सकरौली की चौथी कक्षा की छात्रा थी. मृतका की मां शिवानी एक्का के आवेदन पर थानेदार संतोष कुमार सिंह व केस आइओ अजय कुमार ने मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोप में मृतका के बड़े पिता फिलमोन एक्का (48) को हिरासत में लिया है. फिलमोन एक्का के मकान के एक कमरे से पुलिस ने मृतका का चप्पल, हेयर पिन व खून लगी रस्सी बरामद की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है