शिक्षक बन डीसी ने पढ़ाया गणित व विज्ञान

राजकीयकृत प्लस टू उवि टोटो का किया औचक निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 9:28 PM

गुमला.

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सिकछा कर भेंट गतिविधि के तहत सोमवार को सदर प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत प्लस टू उवि टोटो का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में उपायुक्त ने विद्यालय में शैक्षणिक, प्रशासनिक व्यवस्था, विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति, शिक्षण प्रक्रिया, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास, मैट्रिक बोर्ड, प्री बोर्ड, ई विद्या वाहिनी, विज्ञान प्रयोगशाला और कंप्यूटर क्लास जैसी सुविधाओं की बारीकी से जायजा लिया. उपायुक्त ने दो घंटे तक विद्यालय में समय दिया और बच्चों से संवाद किया. साथ ही बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया और जीवन में बड़े सपने देखने का संदेश दिया. उपायुक्त ने 10वीं, 11वीं और 12वीं के विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों का गणित, विज्ञान, कुडुख और भौतिकी विषय की कक्षा ली. उपायुक्त ने उपरोक्त कक्षाओं के विद्यार्थियों की परीक्षा की तैयारी का आकलन किया. उपायुक्त ने शिक्षकों को विद्यालय में शैक्षणिक सुधार को प्राथमिकता देते हुए 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने शिक्षकों को बच्चों के बीच पहले के प्रश्न पत्रों का अभ्यास कराने का निर्देश दिया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.

गुमला लौटे खिलाड़ियों का किया गया स्वागत

गुमला.

रांची खेलगांव में आयोजित राष्ट्रीय स्कूली हैंडबॉल प्रतियोगिता अंडर-14 में भाग लेकर सोमवार को वापस गुमला लौटने वाले खिलाड़ियों का स्पोर्ट्स एकेडमी गुमला ने स्वागत किया. प्रतियोगिता में बालक वर्ग में नीरज मांझी, ऋषिकेश गोसाइ, अनुज मांझी व बालिका वर्ग में प्रीति रोस टोप्पो व सोनाली टोप्पो ने भाग लिया था. इधर गुमला लौटने पर खिलाड़ियों का टावर चौक पर स्वागत किया गया. मौके पर सचिव सह प्रशिक्षक सैय्यद जुन्नू रैन, हफीजउर रहमान, अरीब आबदीन, मनीष हिंदुस्तान, मांगू उरांव, निर्मल गोयल, शिव प्रसाद साहू, अनीश कुमार साहू, विक्रम राज ठाकुर, रवि गुप्ता, नीरज महतो, दीपक कुमार, सद्दाम अंसारी, मोहम्मद तौफिक, संतोष कुमार, अकेबुल अंसारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version