डीसी ने स्ट्रांग रूम किया निरीक्षण
इवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
सिमडेगा. लोकसभा चुनाव की तैयारियों के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने सिमडेगा कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से इवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, मतदान सामग्री वितरण, मतदान दलों को मतदान सामग्री देने, उनके आगमन, प्रस्थान, वाहन एवं रूट चार्ट आदि से संबंधित दिशा-निर्देश उपस्थित पदाधिकारियों को दिया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुमन तिर्की, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार, अंचलाधिकारी मो इम्तियाज अहमद, नगर परिषद प्रशासक पदाधिकारी सुमित महतो सहित कोषांग के कर्मी उपस्थित थे.