11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिकन बसंत मिंज का हुआ पुरोहिताभिषेक

संत इग्नासियुस कैथोलिक चर्च मांझाटोली में हुआ कार्यक्रम

रायडीह. रायडीह प्रखंड के संत इग्नासियुस कैथोलिक चर्च मांझाटोली में रविवार को डिकन बसंत मिंज का पावन पुरोहिताभिषेक धार्मिक अनुष्ठान के साथ हुआ. सर्वप्रथम स्थानीय लोयोला नगर की माताओं ने मुख्य अधिष्ठाता बिशप लीनुस पिंगल एक्का का स्वागत परिघाते हुए वेदी तक लाया गया. इसके बाद पावन पुरोहिताभिषेक के लिए मिस्सा बलिदान अर्पित किया. मुख्य अधिष्ठाता बिशप लीनुस पिंगल एक्का ने डिकन बसंत मिंज का धार्मिक रीति-रिवाज से पावन पुरोहिताभिषेक किया. बिशप स्वामी ने कहा कि डिकन बसंत मिंज विपरीत परिस्थितियों में भी ईश्वरीय बुलाहट को पहचाना और आज विश्वासियों की सेवा के लिए अपने आपको ईश्वर के लिए समर्पित कर दिया. पुरोहित को लोगों की सेवा के लिए चुना है. पुरोहित एक भला गड़ेरिया के रूप में है. भला गड़ेरिया अपनी भेड़ों को अच्छी देखभाल करता है. साथ ही अच्छे मार्ग पर दिशा निर्देश करता है. डिकन बसंत मिंज एक भले गड़ेरिया के रूप में समाज में व विश्वासियों को सात संस्कार द्वारा ईश्वरीय आशीष को लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि अच्छे चरवाहे का कार्य अच्छी शिक्षा देना व बुलाहट में सुदृढ़ रहना है. मिस्सा बलिदान के बाद नव अभिषिक्त पुरोहित बसंत मिंज व बिशप स्वामी का स्वागत रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया. मौके पर फादर सामुएल कुजूर, रंजन एक्का, अमित बेक, सिप्रियन कुजूर, जोन डुंगडुग, सिरिल कुल्लू, रंजीत खलखो, मुक्ति लाल मिंज, नबोर मिंज, आलोक एक्का, रेमिश टोप्पो, इग्नासियुस मिंज, मेथेडियुस किंडो, मुनसन बिलुंग, राजेंद्र तिर्की, विजय तिग्गा, खुशमन एक्का, जोन केरकेट्टा, संदीप बेक, इलियास कुजूर, पंखरासियुस तिर्की आदि धर्मावलंबी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें