घर से मिला वृद्ध का शव
जांच में जुटी पुलिस
सिसई. पुसो थाना के दारी गांव निवासी वीरेंद्र सिंह (60) का गुरुवार की रात अपने घर में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर शुक्रवार की सुबह पुलिस ने घर पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करा कर पंचायत के मुखिया व प्रबुद्धजनों को सौंप दिया. इस संबंध में थानेदार हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला कि वीरेंद्र सिंह घर में अकेले रहते थे. उसके परिवार के लोग बिहार के मुंगेर जिले में रहते हैं. वह प्रतिदिन सुबह जल्द एक-दूसरे से मिलते-जुलते थे, किंतु शुक्रवार की सुबह उसके काफी देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर पड़ोसियों ने उसे उठाने के लिए दरवाजा खटखटाया. परंतु वह दरवाजा नहीं खोले. ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. शव को देखने से हार्ट अटैक से मौत होना प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का स्पष्ट पता चल पायेगा. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है