14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोभा से युवक का शव बरामद

परिजनों ने जतायी है हत्या की आशंका

सिसई.

माघी बालिका उच्च विद्यालय सिसई के पीछे खेत में बने डोभा से रविवार को पुलिस ने बसिया थाना के लौंगा निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र सुदीप सिंह का शव बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार सुदीप मजदूरी करता था और वह दो दिन पहले माघी बालिका स्कूल के पीछे रहने वाले अपने मामा देवी सिंह के घर मेहमानी आया हुआ था. उसके मामा देवी सिंह व मामी छत्तीसगढ़ गये हुए थे. घर में मृतक के ममेरे भाई छोटू व चिंटू थे. शनिवार को सुदीप दोनों को बिना कुछ बताये घर से निकला था और रात में नहीं लौटा. जिससे दोनों भाई उसके वापस घर लौटने की बात सोचकर सो गये. रविवार को देवी सिंह के छत्तीसगढ़ से घर लौटने पर उसे किसी ने बताया कि डोभा में एक शव है. जब वह देखने गया, तो शव उसके भांजे सुदीप सिंह का था. जिस डोभा में सुदीप का शव मिला है, वह मनरेगा योजना से बना है. डोभा में बमुश्किल एक से डेढ़ फीट पानी है. इतना कम पानी में युवक का डूबकर मरना किसी को भी हजम नहीं हो रहा है. लोगों ने हत्या की आशंका प्रकट की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें