सिसई.
माघी बालिका उच्च विद्यालय सिसई के पीछे खेत में बने डोभा से रविवार को पुलिस ने बसिया थाना के लौंगा निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र सुदीप सिंह का शव बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार सुदीप मजदूरी करता था और वह दो दिन पहले माघी बालिका स्कूल के पीछे रहने वाले अपने मामा देवी सिंह के घर मेहमानी आया हुआ था. उसके मामा देवी सिंह व मामी छत्तीसगढ़ गये हुए थे. घर में मृतक के ममेरे भाई छोटू व चिंटू थे. शनिवार को सुदीप दोनों को बिना कुछ बताये घर से निकला था और रात में नहीं लौटा. जिससे दोनों भाई उसके वापस घर लौटने की बात सोचकर सो गये. रविवार को देवी सिंह के छत्तीसगढ़ से घर लौटने पर उसे किसी ने बताया कि डोभा में एक शव है. जब वह देखने गया, तो शव उसके भांजे सुदीप सिंह का था. जिस डोभा में सुदीप का शव मिला है, वह मनरेगा योजना से बना है. डोभा में बमुश्किल एक से डेढ़ फीट पानी है. इतना कम पानी में युवक का डूबकर मरना किसी को भी हजम नहीं हो रहा है. लोगों ने हत्या की आशंका प्रकट की है.