गुमला विधायक भूषण तिर्की की मांग, आदिवासियों पर हुए मुकदमे वापस लेने की मांग
गुमला के झामुमो विधायक भूषण तिर्की ने विधानसभा के शून्य काल के दौरान अपनी बातों को रखते हुए आदिवासियों पर दर्ज केस वापस लेने की मांग की है.
गुमला के झामुमो विधायक भूषण तिर्की ने विधानसभा के शून्य काल के दौरान अपनी बातों को रखते हुए आदिवासियों पर दर्ज केस वापस लेने की मांग की है. श्री तिर्की ने कहा है कि रघुवर दास की सरकार की गलतियों के कारण सीएनटी, एसपीटी एक्ट व पत्थलगड़ी में छेड़छाड़ करने के प्रयास का राज्य के मूल माटी, आदिवासियों ने मिल कर पुरजोर विरोध किया था.
विरोध करने पर रघुवर दास सरकार ने राज्य के मूल माटी आदिवासियों व सीधे सादे लोगों पर ऐसी धाराओं का प्रयोग किया गया. जिसे आहत व उनकी मार से आज तक उबर नहीं पाये हैं.
उन्होंने सरकार से मांग की है कि हेमंत सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया था कि सभी मुकदमे वापस लिये जायेंगे, जो अभी तक अधर में है. उन्होंने सरकार से सीएनटी, एसपीटी एक्ट व पत्थलगड़ी मुकदमे वापस कर अविलंब लोगों को राहत देने की मांग की है.
Posted By : Sameer Oraon