पंजाबी, बनारसी, हाथ लच्छा, लड्डू लच्छा की डिमांड

ईद को लेकर बाजार सजा, शाम ढलते बढ़ जा रही है बाजार की रौनक

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 9:09 PM

ईद को लेकर बाजार सजा, शाम ढलते बढ़ जा रही है बाजार की रौनक

गुमला. गुमला में ईद पर्व को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों में उत्साह है. ईद की बाजार सज गयी है. थाना रोड में शाम ढलते बाजार की रौनक खरीदारों से बढ़ जा रही है. वहीं मुस्लिम मुहल्लों में उत्साह देखा जा रहा है. ईद पर्व को लेकर थाना रोड में सेवई, इत्र, टोपी, कॉस्मेटिक, जूता-चप्पल, कपड़े, फल की दुकानों में भीड़ देखी जा रही है. इस निमित ईद की तैयारी को लेकर रोजेदारों ने अपने-अपने वक्तव्य दिये. मो अकील रहमान व मोहम्मद मुबारक आलम ने कहा कि रमजान माह में रोजा रख कर खुदा की इबादत कर रहे हैं. इस वर्ष ईद पर्व को लेकर काफी तैयारी की जा रही है. बच्चों के लिए अभी से कपड़ों समेत अन्य जरूरत की सामान की खरीदारी शुरू हो गयी है. डॉ राशिद फैसल ने कहा कि रोजा रखना सिर्फ भूखा व प्यास रहना नहीं, बल्कि पूरे ईमान से खुदा को राजी करने का पर्व है. एक माह रोजा रखने के बाद ईद के दिन विशेष नमाज अदा करके बच्चों के साथ पर्व मनायेंगे और जरूरतमंदों की मदद करेंगे. आयान खान ने कहा कि ईद की तैयारी पूरी कर ली गयी है. ईद के दिन सुबह फजर की नमाज के बाद ईदगाह जाकर वहां नमाज पढ़ेंगे. अब्दुल रज्जाक ने कहा कि ईद पर्व को लेकर कपड़े समेत अन्य जरूरत की सामानों की खरीदारी की जा रही है. मोहम्मद समीउल्लाह ने कहा कि ईद की तैयारी हमलोग जोर-शोर कर रहे हैं. एक माह रोजा रख कर खुदा की इबादत में लगे रहते हैं. इसके बाद ईद के दिन इफ्तार का आयोजन कर एक दूसरे के साथ खुशी से पर्व मनायेंगे. मोहम्मद नसीम अख्तर ने कहा कि ईद की तैयारी चल रही है. अभी रोजा चल रहा है. एक सप्ताह के बाद ईद पर्व मनाया जायेगा. पर्व को देखते हुए नगर परिषद द्वारा सफाई को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मुस्लिम बहुल इलाकों के नाली जाम है, जिसे समय रहते हुए सफाई की जाये. मोहम्मद अनवर आलम ने कहा कि इस वर्ष ईद को लेकर सेवई लच्छा की अधिक डिमांड है. लोग अगले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक लच्छा की खरीदारी कर रहे हैं. पंजाबी, बनारसी, हाथ लच्छा, लड्डू लच्छा का काफी अधिक डिमांड है.

Next Article

Exit mobile version