उपायुक्त ने वित्तीय प्रबंधन एवं संपादित कार्यों की समीक्षा की
उपायुक्त ने वित्तीय प्रबंधन एवं संपादित कार्यों की समीक्षा की
गुमला : वित्तीय प्रबंधन समिति की बैठक मंगलवार को गुमला उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त ने जिला नजारत, जिला निर्वाचन, जिला जनसंपर्क एवं जिला उद्योग केंद्र के वित्तीय प्रबंधन एवं संपादित कार्यों की समीक्षा की. जिला नजारत की समीक्षा में जिला नजारत उप समाहर्ता सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने बताया कि जिला नजारत में आपदा प्रबंधन, आतिथ्य व्यय, मोटर गाड़ी इंधन, व्यावसायिक सेवा आदि मद में आवंटन प्राप्त है.
उन्होंने बताया कि गुमला जिले में राष्ट्रपति के कार्यक्रम के बकाया भुगतान के लिए 22 लाख रुपये का विपत्र उपलब्ध है, परंतु आतिथ्य व्यय मद में मात्र 5.5 लाख आवंटन प्राप्त हुआ है. उपायुक्त ने शेष राशि के लिए आवंटन अधियाचना भेजने एवं उपलब्ध आवंटन से कुछ विपत्रों के भुगतान का निर्देश दिया. जिला जनसंपर्क की समीक्षा में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिला जनसंपर्क कार्यालय को योजना मद में अभी तक कोई राशि आवंटित नहीं की गयी है.
वहीं वित्तीय वर्ष 2019-20 में संपादित विविध प्रचार कार्य के अंतर्गत फ्लेक्स-होर्डिंग, गीत-नाट्य, मेला-प्रदर्शनी, सेमिनार सिंपोजियम आदि के विपत्रों का भुगतान आवंटन के अभाव में लंबित है. वित्तीय वर्ष 2019-20 के बकाया विपत्र के भुगतान तथा वित्तीय वर्ष 2020-21 में संपादित किये जाने वाले कार्यों के लिए आवंटन की अधियाचना विभाग को भेजी गयी है.
उप निर्वाचन पदाधिकारी महेंद्र रविदास ने बताया कि निर्वाचन कार्यालय में व्यावसायिक सेवा, मोटर गाड़ी किराया एवं इंधन सहित आकस्मिक भुगतान के लिए आवंटन प्राप्त है. इस पर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि परिवहन विभाग के साथ समन्वय बनाकर विधानसभा चुनाव के दौरान अधिग्रहित वाहनों के किराया भुगतान तथा इंधन विपत्र के भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये.
posted by : sameer oraon