हेमंत सरकार के कार्यकाल में विकास हुआ है : कल्पना
बसिया प्रखंड के कोनबीर स्थित एनएचपीसी मैदान में बुधवार को जेएमएम का चुनावी सभा हुई
By Prabhat Khabar News Desk |
November 6, 2024 9:50 PM
6 गुम 6 में संबोधित करती कल्पना सोरेन
प्रतिनिधि, बसिया
बसिया प्रखंड के कोनबीर स्थित एनएचपीसी मैदान में बुधवार को जेएमएम का चुनावी सभा हुई. मुख्य अतिथि कल्पना सोरेन थी. उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए पांच साल में हेमंत सरकार द्वारा किये गये उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा है कि गठबंधन की हेमंत सरकार की योजना गांव-गांव, घर-घर तक पहुंच रही है. कोरोना काल में कुछ काम कम हुआ है. पर उन्होंने विकास के कई काम किये हैं. काम को रोकने के लिए भाजपा वाले एड़ी चोटी लगा दिया. पर हम रुके नहीं. महिला सशक्तीकरण के लिए राज्य की महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना दी. हमारी सरकार फिर से आती है, तो सभी महिला को एक एक लाख सलाना देंगे. दिसंबर से एक हजार की जगह ढाई हजार रुपये देना शुरू करेंगे. पहले बिजली आती नहीं थी. अब बिजली आती है. पर बिल नहीं आयेगा. अभी हमारा एक महीना और समय था. लेकिन भाजपा वाले एक महीना पहले चुनाव करा दिये. क्योंकि ये लोग नहीं चाहते हैं कि यहां के आदिवासी मजबूत हो. अपने पैरों में खड़ा हो. भाजपा वाले जब हेमंत सरकार को गिरा नहीं पाये, तो जेल भेज दिया. चुनाव आयोग का घंटा बजा दिया. परंतु जिसे कर्मचारी व गरीब गुरबा का आशीर्वाद प्राप्त हो. उसका कोई बाल बांका नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि झामुमो को वोट देकर आशीर्वाद दें. ताकि हेमंत के हाथ को मजबूत कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है