भगवान सूर्य के दर्शन के लिए तालाब व नदियों पर उमड़ी आस्था, गुमला में ऐसा था घाटों का नजारा
Jharkhand Chhath Puja News: गुमला से 15 किमी दूर स्थित नागफेनी गांव से बहने वाली दक्षिणी कोयल नदी में आस्था का अटूट मिलाप देखा गया. हजारों छठव्रती भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पहुंचे. एक हजार से अधिक बड़ी गाड़ियां नदी के तट पर खड़ी थीं.
Jharkhand Chhath Puja News: गुमला जिले के सभी 12 प्रखंडों में छठ महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. आस्था, विश्वास, पवित्रता, शुद्धता व आत्मीयता के साथ डूबते व उगते सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इसके साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व भक्तिमय माहौल में संपन्न हो गया. छठव्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और सबकी सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की. साथ ही गुमला जिला की बेहतर, सुख व शांति के लिए प्रार्थना की गयी.
अर्घ्य के बाद प्रसाद वितरण के साथ छठ महापर्व का समापन
जिले में गांवों से लेकर शहर तक के छठ घाटों, तालाबों व नदियों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. शहर के सिसई रोड छठ तालाब, वन तालाब, मुरली बगीचा व नागफेनी में कोयल नदी के तट पर हजारों भक्तों की भीड़ रही. सभी ने श्रद्धा व विश्वास के साथ भुवन भास्कर की पूजा-अर्चना की. अर्घ्य के बाद प्रसाद वितरण किया गया. छठव्रती के हाथों से प्रसाद लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. कोरोना संक्रमण के बाद इस वर्ष आस्था का अटूट मिलाप नदी व तालाबों में देखने को मिला. इस वर्ष छठ पूजा करने वालों की संख्या पहले से ज्यादा रही.
गुमला में प्रशासन अलर्ट
छठ को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा. कई घाटों पर 12 घंटे का अखंड हरिकीर्तन हुआ. रविवार को शाम छह बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक हरे रामा, हरे कृष्णा… के गीत से माहौल भक्तिमय बना रहा. उपायुक्त गुमला सुशांत गौरव एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारिब के अलावा अनुमंडल पदाधिकारियों एवं प्रखंडों के बीडीओ ने छठ घाटों का दौरा कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. गुमला छठ तालाब में पुलिस अलर्ट नजर आयी और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करती दिखी.
नागफेनी नदी में आस्था का अटूट मिलाप
गुमला से 15 किमी दूर स्थित नागफेनी गांव से बहने वाली दक्षिणी कोयल नदी में आस्था का अटूट मिलाप देखा गया. हजारों छठव्रती भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पहुंचे. एक हजार से अधिक बड़ी गाड़ियां नदी के तट पर खड़ी थीं. नागफेनी पूजा समिति ने बेहतर व्यवस्था की थी. पुलिस प्रशासन अलर्ट थी.
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला