भक्तों ने की मां कालरात्रि की पूजा
चैती दुर्गा पूजा. गुमला में भक्तिमय हुआ माहौल, पट खुलते मां के दर्शन के लिए उमड़े भक्त
गुमला. गुमला में श्रीश्री चैती दुर्गा पूजा को लेकर माहौल भक्तिमय हो गया है. शहर में दो स्थानों पर देवी मंडप में श्री चैती दुर्गा पूजा समिति व पालकोट रोड में आध्या शक्ति द्वारा मां चैती दुर्गा की पूजा की जा रही है. शुक्रवार को नवरात्रि की सप्तमी तिथि को मां दुर्गेा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा की गयी. साथ ही मां के पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिये गये हैं. पट खुलते मां के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. आचार्य पंडित हरिशंकर मिश्रा ने प्रातः कालीन चैती दुर्गा पूजा समिति के सभी सदस्यों के साथ देवी मंदिर से नवपत्रिका को डोली में लेकर वन तालाब में विल्व शाखा ग्रहण किया. इसके बाद नव पत्रिका स्नान करा कर पुनः डोली में लेकर मां देवी के मंडप में प्रवेश कर स्थापित किया गया. इसके बाद माता का पट खोल दिया गया. पंडित हरिशंकर मिश्रा ने कहा कि चैत्र नवरात्रि की सप्तमी तिथि जिसे महा सप्तमी कहा जाता है, जिसका विशेष महत्व है. क्योंकि इस दिन मां दुर्गे के सातवें स्वरूप में कालरात्रि की पूजा की जाती है, जो भक्तों को भय व कष्ट से मुक्ति दिलाता है. मौके पर अध्यक्ष सुरेश मंत्री, सचिव सरजू प्रसाद साहू, संजीव उर्वशी, किशोर फोगला, रामनिवास प्रसाद, रितेश कुमार, राजीव कुमार, महेश गुप्ता, प्रेम सागर जायसवाल शंभू नारायण चौरसिया, द्वारिका मिश्रा, अरुण केसरी, गोपाल वर्मा, डॉ अनुपम कुमारी, विशाल कुमार, संजय कुमार, नितेश लाल, दामोदर कसेरा, मोहित गुप्ता आदि मौजूद थे.
आध्या शक्ति के पंडाल में मां ने दिये दर्शन
पालकोट रोड में आध्या शक्ति चैती दुर्गा पूजा समिति द्वारा विधि-विधान के साथ पूजा के बाद मां के पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया है. अमित कुमार पुरी व तारा बाबा ने कहा है कि महा सप्तमी को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार महिषासुर नामक राक्षस को भगवान ब्रह्मा ने अजय्यता प्रदान की थी. वह दुनिया और तीनों लोकों के लिए खतरा बन गया था. उसे हराने के लिए देवी दुर्गा मां कालरात्रि देवताओं की सामूहिक ऊर्जा से प्रकट हुई और महिषासुर का वध की थी. यजमान के रूप में मुख्य संरक्षक रमेश कुमार चीनी थे. उन्होंने कहा है कि पूजा को लेकर गुमला का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. मौके पर अध्यक्ष दुर्जय पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक वर्मा काजू, संजय कुमार गुप्ता, सचिव रोहित राज, विकास सिंह राजपूत, अभय सिंह, अमित जायसवाल, नवनीत केसरी, आर्यन राज गुप्ता, विकास साहू, राहुल प्रसाद, कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार गुप्ता, हर्ष कसेरा, राज जायसवाल, अमित सिंह, उमंग रोहित गुप्ता, सौरभ कुमार साहू, राजन साहू, विकास गुप्ता, राहुल कुमार, शंभु कुमार, रितेश कुमार, अमन कुमार, शुभम प्रसाद, प्रशांत पांडेय, आलोक सिंह, प्रसाद प्रभारी प्रियांशु कुमार, पंडाल प्रभारी संचित सिंह, संगीता देवी, सविंद्र सिंह, अभिषेक कुमार, रजनीश कुमार मिंकू, अनीस पासवान, रोहित राज आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
