भक्तों ने की भगवान कृष्ण के बाल रूप की पूजा
जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में धूमधाम से मनायी गयी जन्माष्टमी
गुमला.
जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया. रात आठ बजे के बाद मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गयी. लोगों ने पूरे उत्साह से जन्माष्टमी पर्व मनाया. घरों में भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की पूजा की गयी और घर में झूला बना कर बच्चों को उसमें बैठा कर श्रीकृष्ण की तरह झुलाया गया. बच्चे काफी उत्साहित दिके. गुमला के बच्चे राधा व श्रीकृष्ण के वेश में नजर आयें. कोई राधा. तो कोई कृष्ण बन लोगों को मन मोहा. शहर के रौनियार मंदिर पालकोट रोड, गोपाल मंदिर लोहरदगा रोड, बड़ाइक मंदिर, दुधेश्वरी धाम सोसो व श्री बड़ा दुर्गा मंदिर में जन्माष्टमी पर्व मनाया गया. हालांकि दोपहर बाद से हो रही बारिश से पर्व की तैयारी में थोड़ी बाधा पहुंची, परंतु, शाम होते मंदिरों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिरों के बाहर मेले जैसे नजारा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है