15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस में गुमला जिला में है मोबाइल की भारी डिमांड, लेकिन इन सामग्रियों की डिमांड में आयी भारी कमी

कोरोना महामारी की मार है. गुमला में चाइनिज सामग्री की बिक्री 70 प्रतिशत घट गयी है. फिलहाल में गुमला में 30 प्रतिशत ही चाइनिज सामग्री के खरीदार हैं.

गुमला : कोरोना महामारी की मार है. गुमला में चाइनिज सामग्री की बिक्री 70 प्रतिशत घट गयी है. फिलहाल में गुमला में 30 प्रतिशत ही चाइनिज सामग्री के खरीदार हैं. ये 30 प्रतिशत लोग भी मामूली तरीके से दीपावली में अपने घरों की सजावट के लिए चाइनिज सामग्री खरीदते हैं. परंतु गुमला जिले में मोबाइल की डिमांड अधिक है. देशी हो या फिर चाइनिज मोबाइल, लोग खूब मोबाइल खरीद रहे हैं.

गुमला शहर में ही 40 से अधिक मोबाइल दुकान है. जहां मोबाइल खरीदने वाले लोगों की भीड़ देखी जा रही है. हालांकि, गुमला में चाइनिज मोबाइल की भी बिक्री 20 से 25 प्रतिशत घटी है. प्रभात खबर में धनतेरस ने बाजार की तैयारी को लेकर दुकानदारों व आम पब्लिक से बात की है. दुकानदारों ने कहा है कि 2019 व 2020 में चाइनिज सामग्री की बिक्री काफी हद तक ठीक हुई थी.

परंतु इस बार कोरोना संक्रमण के कारण चाइनिज सामग्री गुमला में कम आया है. क्योंकि इस बार चाइनिज सामग्री बिकने की उम्मीद कम है. इलेक्ट्रॉनिक्स व खिलौने की सामग्री भी बाजार में कम नजर आ रहा है. आम पब्लिक इस बार चाइनिज सामग्री से दूरी बनाने के मूड में हैं. कुछ संगठन तो चाइनिज सामग्री के विरोध में लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. वहीं लोग चाइनिज लाइट की जगह इस बार मिट्टी के दीयों से घर को रोशन करने की तैयारी में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें