सिसई, बिशुनपुर, चैनपुर में धनतेरस की हो रही तैयारी, व्यापारी ग्राहकों को लुभाने के अपना रहे हैं ये तरकीब

सिसई, बिशुनपुर, चैनपुर व पालकोट प्रखंड में धनतेरस का बाजार सजने लगा है. कई दुकानदारों ने ऑफर भी दिया है. उपहार के अलावा कैश पुरस्कार भी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2021 1:29 PM

गुमला : सिसई, बिशुनपुर, चैनपुर व पालकोट प्रखंड में धनतेरस का बाजार सजने लगा है. कई दुकानदारों ने ऑफर भी दिया है. उपहार के अलावा कैश पुरस्कार भी है. बाइक, बर्तन सहित अन्य सामानों की दुकानें लगने लगी है. कोरोना महामारी में यह दूसरा वर्ष है. जब लोग धनतेरस की खरीदारी को लेकर तैयारी किये हैं.

सिसई : अच्छा बाजार होने की उम्मीद है

सिसई प्रखंड में धनतेरस को लेकर ट्रैक्टर, पिकअप, ऑटो, टीवीएस, हीरो, होंडा, बजाज मोटर साइकिल, बैटरी स्कूटी, आभूषण, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मिठाई सहित घरों को सजाने की कई तरह की वस्तुओं की दुकान सज कर तैयार है. दुकानदार ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के उपहार व छूट दे रहे हैं. टीवीएस शोरूम के मालिक अनिल साहू ने कहा कि इस बार अच्छा व्यवसाय होने की उम्मीद है.

लॉकडाउन के बाद बाजार में कुछ मंदी कम हुई है. राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण व बाईपास में काफी लोगों को मुआवजा मिला है. लोगों की पहली पसंद मोटर साइकिल होती है. हरिओम इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक नवीन जयसवाल का कहना है कि जीरो प्रतिशत में फाइनेंस की सुविधा है.

पालकोट : धनतेरस में अच्छी बिक्री होगी

पालकोट प्रखंड के बस पड़ाव के समीप अनीष जेनरल स्टोर्स के संचालक सुखदेव कंसारी का कहना है कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष दीपावली व धनतेरस का बाजार ठीक है. लोग कोरोना महामारी के चलते ग्राहक घर से नहीं निकल रहे थे. परंतु अब कोरोना का असर कम हुआ है तो बाजार भी लग रहा है. ग्राहक भी घर से निकल रहे हैं. अभी जरूरी बाजार में सन्नाटा है. परंतु धनतेरस का बाजार ठीक होगा.

बिशुनपुर : धनतेरस में होगी खूबी खरीदारी

बिशुनपुर प्रखंड में धनतेरस को लेकर पीतल व स्टील के बर्तन के साथ-साथ हर कोई ऐसी चीज खरीदने को इच्छुक है जो उन्हें दूसरे से अलग दिखती हो. इधर दुकानदारों द्वारा भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए पीतल की जगह स्टील के साथ-साथ अन्य चीजों को अपने दुकान में ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए एक से एक चीज बाजार में उतारा है. नेहा बर्तन दुकान के संचालक मुकेश सोनी ने कहा कि आगामी धनतेरस को लेकर दुकान में सभी तरह के सामानों का भंडारण किया गया है. परंतु अभी सामानों की बिक्री शुरू नहीं हुई है. यहां धनतेरस से एक दिन पूर्व लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं.

चैनपुर : दीपावली व धनतेरस का लग रहा बाजार

चैनपुर प्रखंड में धनतेरस व दीपावली की दुकानें लगने लगी है. लोग घरों की साफ सफाई में भी लगे हुए हैं. जहां तक धनतेरस की बात है. अभी बाजार मंदा है. परंतु धनतरेस में अच्छा बाजार होने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version