Loading election data...

Dhanteras 2022: गुमला नगर परिषद की अनूठी पहल, समृद्धि व समरसता के लिए तालाबों में सामूहिक दीपदान आज

गुमला शहर की समृद्धि, समरसता और चहुमुंखी विकास के संकल्प के साथ आयोजित होने जा रहे इस दीपदान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त सुशांत गौरव मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में शहर के जनप्रतिनिधि गण, सामाजिक संगठन, पदाधिकारीगण, आम नागरिकों की सहभागिता रहेगी.

By Guru Swarup Mishra | October 22, 2022 6:31 AM

Dhanteras 2022: 22 अक्टूबर को धनतेरस की शाम 5.00 बजे से 6.30 के बीच गुमला शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 अंतर्गत मुरली बगीचा तालाब में सामूहिक दीपदान होगा. शहर की समृद्धि, समरसता और चहुमुंखी विकास के संकल्प के साथ आयोजित होने जा रहे इस दीपदान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त सुशांत गौरव मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में शहर के जनप्रतिनिधि गण, सामाजिक संगठन, पदाधिकारीगण, आम नागरिकों की सहभागिता रहेगी. शहर के आम लोगों से भी अपील की गयी है कि वे इस अनूठे सांस्कृतिक-सामाजिक कार्यक्रम में एक दीया जलाने जरूर आयें. दीपदान के बाद अगले दिन भी आयोजन स्थलों की सफाई करना न भूलें.

कई संगठन हैं उत्साहित

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 22 अक्टूबर के इस सामूहिक दीपदान कार्यक्रम में शहर के कई सामाजिक संगठनों जैसे लायंस क्लब, रोटरी क्लब, चेंबर ऑफ कॉमर्स, मारवाड़ी युवा मंच, उरांव सरना कल्याण समिति एवं जितने छठ पूजा समितियां और अन्य सामाजिक सांस्कृतिक संगठन हैं. उन सभी को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. इन्होंने शहर के आम लोगों से भी अपील की है कि वे इस अनूठे सांस्कृतिक-सामाजिक कार्यक्रम में एक दीया जलाने जरूर आयें.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में कार्तिक अमावस्या को रातभर क्यों खुला रहता है रामगढ़ का मां छिन्नमस्तिके मंदिर

जलाशयों की सुरक्षा का लेंगे संकल्प

इओ संजय कुमार ने शहर के अन्य इलाकों में स्थित जलाशयों की साफ-सफाई के लिए भी स्वैच्छिक श्रमदान से सामूहिक अभियान चलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जलस्रोत हमारे पर्यावरणीय धरोहर हैं. इनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए त्यौहार सबसे अच्छे मौके होते हैं. जब हम उनकी साफ सफाई करें और कृतज्ञता स्वरूप वहां एक एक दीप जलाएं. दीपदान के बाद अगले दिन भी आयोजन स्थलों की सफाई करना न भूलें.

Also Read: Jharkhand: गुमला की नेशनल फुटबॉलर अष्टम उरांव के गांव पहुंचने पर जश्न का माहौल, पैर धोकर किया गया स्वागत

रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान, गुमला

Next Article

Exit mobile version