18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकीदार बहाली के खिलाफ अभ्यर्थियों ने दिया धरना

चौकीदार बहाली के खिलाफ अभ्यर्थियों ने दिया धरना

गुमला. गुमला जिले में हुई चौकीदार बहाली में अधिसूचना के विपरीत बहाली करने के आरोप में अभ्यर्थियों ने गुरुवार को चंदाली स्थित नये समाहरणालय परिसर में धरना दिया. अभ्यार्थियों ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व अभ्यार्थियों ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को आवेदन सौंप कर चौकीदार बहाली में निकाली गयी मेधा सूची को निरस्त कर पुनः मेधा सूची जारी करने की मांग की थी. चौकीदार बहाली में जिले के लिए के 226 रिक्त पद थे. युवाओं ने बताया कि विज्ञापन में बीट क्षेत्र से संबंधित निकटतम ग्राम पंचायत के अभ्यर्थी फार्म भर सकते थे. लेकिन अंतिम मेधा सूची में जिलावार जारी की, जो पूर्ण रूप से अस्वीकार्य है. बहुत से अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो लिखित परीक्षा व शारीरिक परीक्षा में सफल हुए हैं. उनका संबंध संबंधित बीट व संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्र से है, जिनकी अंतिम मेघा सूची में नाम नहीं है, जो पूर्ण रूप से अस्वीकार्य है. मौके पर अनुज उरांव, रोहित दास, नजीर अंसारी, मुकेश कुमार, अमन उरांव, उमेश उरांव, अनुज उरांव, बुलेश्वर उरांव, अजय महली, नीरज कुमार नायक, सुखनंदन भगत, भीम कुमार नायक, प्रताप एक्का, शंकर राम, अजय गोप, दीपक कुमार, रवि आदि शामिल थे.

उपायुक्त ने बिरसा मुंडा एग्रो पार्क का किया औचक निरीक्षण

गुमला. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने गुरुवार को बिरसा मुंडा एग्रो पार्क का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पार्क की जर्जर स्थिति और जगह-जगह फैली गंदगी को देख कर उपायुक्त ने नाराजगी जतायी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों और संचालकों को निर्देश दिया कि पार्क की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाया जाये. डीसी ने कहा है कि पार्क में व्यापक सफाई अभियान चलाया जाये. दीवारों का रंग-रोगन और टूटे हुए सामानों की मरम्मत जल्द की जाये. तालाब के गंदे पानी को साफ कर उसकी उचित देखभाल सुनिश्चित की जाये. जर्जर स्थिति में पड़े मछलीघर को शीघ्र चालू किया जाये. उपायुक्त ने डीडीसी के नेतृत्व में एक समिति के गठन का आदेश दिया, जो पार्क की सभी समस्याओं को चिह्नित कर समाधान की दिशा में कार्य करेगी. उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि 15 जनवरी तक पार्क की सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त हो जानी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने डीएसओ गुमला को निर्देशित किया कि पार्क में जिले के सभी शहीदों का स्मारक बनाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाये. उपायुक्त ने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उपायुक्त ने कहा कि बिरसा मुंडा एग्रो पार्क जिले की धरोहर है. इसकी उपेक्षा किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है. संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया है कि पार्क को स्वच्छ और आकर्षक बनाने के लिए ठोस कदम उठाया जाये.

दूसरों की मदद करने का संदेश देता है क्रिसमस : फादर मनोहर

गुमला. संत इग्नासियुस एलुमनी एसोसिएशन गुमला ने गुरुवार को संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया. कार्यक्रम का संचालन स्कूल के एचएम फादर मनोहर खोया व फादर प्रफ्फुल एक्का ने किया. मौके पर स्कूल के कई पूर्ववर्ती छात्रों ने केक काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद पूर्ववर्ती छात्रों ने अपनी यादों को साझा करते हुए क्रिसमस पर्व की खुशियां एक साथ बांटते हुए क्रिसमस खानपान का मजा लिया. मौके पर फादर मनोहर खोया ने कहा है कि क्रिसमस पर्व हमें प्रेम, शांति, भाईचारगी व दूसरे लोगों की मदद करने का संदेश देता है. कहा कि जिस प्रकार प्रभु यीशु ने पूरे मानव समाज के लिए काम किया. लोगों में जो बुराई व पाप था, उसे दूर करने का काम किया. हम भी समाज के हित में काम करें व दीन-दुखियों की मदद करें. उन्होंने कहा कि संत इग्नासियुस एलुमनी एसोसिएशन लगातार गुमला में बेहतर काम करते आया है. नये साल में उम्मीद है. एलुमनी और बेहतर काम करेगी.

विभागीय स्टॉल लगा योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करें : डीसी

गुमला. परमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का की जयंती पर 27 दिसंबर को अलबर्ट एक्का प्रखंड जारी में आयोजित जन शिकायत निवारण शिविर की तैयारियों को लेकर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार आयोजित शिविर जारी प्रखंड कार्यालय परिसर में लगायी जायेगी. बैठक में शिविर की तैयारी और उसके सफल आयोजन पर विस्तृत चर्चा की गयी. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिविर में विभागवार स्टॉल लगा कर सभी सरकारी योजनाओं से नागरिकों को लाभान्वित करें. उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि शिविर का आयोजन पूर्वाह्न 10 बजे से शुरू हो और सभी संबंधित अधिकारी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने कहा कि शिविर का उद्देश्य जारी प्रखंड के सभी नागरिकों की शिकायतों का त्वरित व प्रभावी समाधान करना है. साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि हर नागरिक को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाये. उपायुक्त ने जारी प्रखंड के सभी नागरिक से अपील की कि शिविर में उपस्थित होकर अपनी शिकायतें दर्ज करायें और योजनाओं का लाभ उठायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें