गुमला में हादसे को आमंत्रित कर रही है जर्जर पानी टंकी, 30 साल पहले हुआ था निर्माण
पानी टंकी के समीप सप्ताह में दो बार बाजार लगता है. अगर उस समय कुछ अप्रिय घटना घटती है, तो, लोगों की जान-माल की क्षति हो सकती है. बताते चले कि यह पानी टंकी काफी पुरानी है.
गुमला: गुमला जिला मुख्यालय के बाजारटांड़ में स्थित जर्जर पानी टंकी बड़े हादसे को आमंत्रित कर रही है. करीब 30 साल पहले बनी यह पानी टंकी जर्जर हो चुकी है. चारों ओर से प्लास्टर उखड़ने लगा है, वहीं पानी टंकी के पिलर में दरार पड़ गयी है, जिससे साफ तौर से पानी टंकी में छड़ देखा जा सकता है. अगर यह पानी टंकी को समय रहते मरम्मत नहीं की गयी, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. पानी टंकी के समीप सप्ताह में दो बार बाजार लगता है. अगर उस समय कुछ अप्रिय घटना घटती है, तो, लोगों की जान-माल की क्षति हो सकती है. बताते चले कि यह पानी टंकी काफी पुरानी है. इससे शहर के घाटो बगीचा, पालकोट रोड, गौस नगर, खड़िया पाड़ा, आंबेडकर नगर, आजाद बस्ती, सिसई रोड काॅन्वेंट स्कूल तक व गांधी नगर के कुछ हिस्से में पेयजल आपूर्ति होती है.
पानी टंकी कैंपस में रखे समान की चोरी:
बाजारटांड़ पानी टंकी की बाउंड्री तोड़ कर 23 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों द्वारा वहां रखे औजारों की चोरी कर ली. इस संबंध में अनुबंध कर्मी संजीत तिर्की ने गुमला थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि 24 दिसंबर की सुबह कर्मी उक्त पानी टंकी गया हुआ था, जहां पाया कि वहां की बाउंड्री में लगा ताला टूटा हुआ है. वहां से अंदर प्रवेश करने पर पाया गया कि हथौडा, छैनी, घाना, बाल्टी, कडाही, गैता, पाइप रिंच, पट्टी पन्ना, साइज रिंच, साइकिल व लोहा का कंडुलना गायब हैं. इस संबंध में कर्मी ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सामान बरामदगी की मांग की है.
Also Read: गुमला के मजदूर की बेंगलुरु में सड़क हादसे में मौत, अमेजन कंपनी में करता था काम