बैठक में प्रवासी मजदूरों पर हुई चर्चा
बैठक में प्रवासी मजदूरों पर हुई चर्चा
जारी : प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को सभी मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवकों के साथ बैठक की गयी. अध्यक्षता बीडीओ राजीव नीरज ने की. बीडीओ ने कहा कि प्रखंड में जो भी प्रवासी मजदूर आये हैं, उनका जॉब कार्ड तुरंत बना कर रोजगार मुहैया करायें.
बीपीओ तरणी महतो ने सभी मनरेगा कर्मियों को निर्देश दिया कि टीसीबी की योजना को ज्यादा से ज्यादा पंचायत में लें. मौके पर मुखिया मुर्तजा मियां, सुजीत कुमार, रंजीत उरांव, अजय काश्मीर, शकील रजा, अरविंद कुजूर, रजनी मिंज, सावित्री टोप्पो सहित कई लोग मौजूद थे.
Post by : Pritish Sahay