Loading election data...

Jharkhand News: गुमला में फुटबॉल मैच के दौरान विवाद, दो गांव के ग्रामीण भिड़े, कई घायल, वाहनों को जलाया

गुमला के बसिया में फुटबॉल ग्राउंड से उठा विवाद रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. देखते ही देखते दो गांव के ग्रामीण आपस में भिड़ गये. इससे दर्जनों ग्रामीण घायल हुए हैं. वहीं, गुस्साये लोगों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. इस घटना के बाद से पुलिस क्षेत्र में कैंप कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2021 6:55 AM

Jharkhand News (दुर्जय पासवान, गुमला) : झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत बसिया प्रखंड में फुटबॉल मैच के दौरान हुए विवाद के बाद दो गांव के लोग आपस में भिड़ गये. मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. इसमें पतुरा गांव के विनय साहू और किंदिरकेला गांव के शेख बेलाल को गंभीर चोट लगी है. दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया. जबकि पतुरा गांव की करमी देवी को भी गंभीर चोट लगी है. उसे बसिया अस्पताल में भर्ती किया गया है.

एक गांव के करीब 200 लोगों ने पतुरा गांव को घेर लिया था. इसके बाद गांव में खड़ी एक बोलेरो व तीन बाइक को आग के हवाले कर दिया. कई लोगों को पीटा भी है. घटना के बाद बसिया थाना की पुलिस पतुरा गांव में कैंप कर रही है. वहीं, माहौल को बिगाड़ने में लगे युवकों की पुलिस तलाश कर रही है. घटना के बाद दोनों गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

इस कारण हुआ विवाद

बसिया प्रखंड के मतरडेगा बांसटोली गांव में फुटबॉल मैच हो रहा था. पतुरा व पीठक टोली गांव के बीच मैच चल रहा था. इस दौरान रेफरी के एक निर्णय के बाद दर्शक हंगामा करने लगे. तभी दोनों फुटबॉल टीम के समर्थक आपस में ग्राउंड के बाहर लड़ने लगे. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी. फुटबॉल ग्राउंड से उठे विवाद में दो गांव आमने-सामने हो गये.

Also Read: गुमला में दोस्त की बहन का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास, ग्रामीणों ने युवक की पहले की पिटाई, फिर पुलिस को सौंपा

पुलिस को सूचना मिली, तो पांच बजे पुलिस खेल ग्राउंड पहुंची और मामला को शांत कराते हुए लड़ाई करने वालों को खदेड़ दिया. लेकिन, अचानक शाम 6.30 बजे एक गांव के करीब 200 लोगों ने पतुरा गांव को घेरकर हमला कर दिया. पतुरा गांव के विनय साहू व करमी देवी को गंभीर चोट लगी है. जबकि किंदिरकेला गांव का शेख बेलाल भी घायल है. अन्य घायल भाग गये और छिपकर इलाज करा रहे हैं.

घटनास्थल पर पहुंचे SP

घटना की सूचना के बाद गुमला के SP डॉ एहतेशाम वकारीब, SDO संजय पीएम कुजूर, SDPO विकास लागुरी, BDO रवींद्र कुमार गुप्ता, CO रवींद्र पांडे, थानेदार सहित कई अधिकारी गांव पहुंचे. गांव में पुलिस फोर्स कैंप कर रही है. पुलिस अधिकारी गांव के लोगों से बात करने में लगे हुए हैं. एसपी रात 8 बजे पतुरा गांव पहुंचे हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version