गुमला : जिला कांग्रेस कमेटी गुमला द्वारा 17 जुलाई को पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर मूल्यवृद्धि, रसोई गैस व घरेलू सामानों की कीमतों पर अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ जिला मुख्यालय में साइकिल यात्रा कर भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. जानकारी जिलाध्यक्ष रोशन बारवा ने देते हुए बताया कि यह आंदोलन सिसई रोड स्थित संत इग्नासियुस स्कूल से टावर चौक से थाना चौक होते हुए शहर भ्रमण करते हुए पालकोट रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप खत्म होगा.
साइकिल यात्रा में जिला पर्यवेक्षक बेलस तिर्की व सन्नी टोप्पो सहित पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक भी शामिल होंगे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार आम जनता को बहला कर सत्ता में आयी. जिस महंगाई को मुद्दा बना कर चुनाव जीता उस वादा को आज भूल गयी है. आज देश पेट्रोल, डीजल, गैस व घरेलू उपयोग की वस्तुओं की भारी वृद्धि में आम जनमानस त्राहिमाम है. लेकिन पूरी भाजपा व नरेंद्र मोदी की सरकार नींद में सोयी हुई है.
जब तक ये लोग नींद से नहीं जागेंगे. कांग्रेस पार्टी आंदोलन करते रहेगी. मौके पर रमेश चीनी, आशिक अंसारी, चुमनु उरांव, रोहित उरांव, महेश कुजूर, मो. इम्तेयाज, खालिद शाह, मुख्तार आलम, शाहजहां अंसारी, राजू साहू, शाहिद वारसी, सगीर आलम बबलू, जेराल्ड बाड़ा, अरुण गुप्ता, लुकमन खान, इबरार अंसारी, फ़िरोज़ आलम, राजा खड़िया, साजिद अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.