गुमला में नगर परिषद कर्मियों के PF पैसे की हो रही हेराफेरी, एकाउंट में नहीं जा रहा पैसा
गुमला नगर परिषद में पीएफ की राशि में गड़बड़ी. नगर परिषद में कर्मियों का पीएफ का पैसा काटा जा रहा है, लेकिन पीएफ एकाउंट में पैसा जमा नहीं हो रहा है
Jharkhand News, Gumla News गुमला : गुमला नगर परिषद में पीएफ की राशि में गड़बड़ी हो रही है. यहां जितने भी कर्मचारी काम करते हैं. मानदेय से उनके पीएफ की राशि काटी जा रही है. परंतु पीएफ एकाउंट में पैसा जमा नहीं हो रहा है. इससे नगर परिषद के कर्मचारियों में आक्रोश है. पीएफ का पैसा हेराफेरी होने की आशंका व्यक्त की है.
जानकारी के अनुसार सभी कर्मी का मार्च 2020 से पीएफ का पैसा मानदेय के अनुरूप 12 प्रतिशत कट रहा है. वहीं 13 प्रतिशत नप के द्वारा कर्मियों के पीएफ में जमा करना है. परंतु अभी तक नप के द्वारा मात्र चार माह का ही पीएफ का राशि पीएफ एकाउंट में जमा किया गया है.
इसके अलावा कर्मियों का वेतन में वृद्धि भी नहीं किया गया है. जिससे सफाई कर्मी व कार्यालय कर्मी चिंतित हैं. सफाई कर्मियों ने बताया कि पहले के कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यकाल में बोर्ड की बैठक में वेतनवृद्धि के मामले में चर्चा की गयी थी. जिसमें चार सदस्यीय टीम का गठित किया गया था.
जिसके बाद सभी कर्मियों का रिपोर्ट नगर परिषद में सौंपा गया. जिसके बाद भी हमलोगों का मानदेय व पीएफ का पैसा नहीं जमा किया जा रहा है. कर्मियों ने कहा कि अगर उनका पीएफ का पैसा जमा नहीं हो पा रहा है, तो उनके मानदेय से पीएफ का पैसा न काट कर सीधा उनका मानदेय दिया जाये.