35.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पौड़ी सरना नदी में डायवर्सन धंसा, रांची- नेतरहाट मार्ग 4 घंटे रहा जाम

Jharkhand news, Gumla news : रांची और नेतरहाट मुख्य मार्ग पर स्थित घाघरा प्रखंड के पौड़ी सरना के समीप डायवर्सन के टूटने से 4 घंटे सड़क जाम रहा. डायवर्सन के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. 4 घंटे बाद जब डायवर्सन में मिट्टी भरा गया तो आवागमन शुरू हुई. हालांकि, डायवर्सन की मरम्मत के बाद भी गाड़ियों को एक-एक कर पार कराया जा रहा है, क्योंकि डायवर्सन में मिट्टी डालने से गाड़ी के फंसने का डर बना है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand news, Gumla news : घाघरा (अजीत/कुलदीप) : रांची और नेतरहाट मुख्य मार्ग पर स्थित घाघरा प्रखंड के पौड़ी सरना के समीप डायवर्सन के टूटने से 4 घंटे सड़क जाम रहा. डायवर्सन के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. 4 घंटे बाद जब डायवर्सन में मिट्टी भरा गया तो आवागमन शुरू हुई. हालांकि, डायवर्सन की मरम्मत के बाद भी गाड़ियों को एक-एक कर पार कराया जा रहा है, क्योंकि डायवर्सन में मिट्टी डालने से गाड़ी के फंसने का डर बना है.

यह पुल कई वर्षों से बन रहा है, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण अभी तक पुल नहीं बन पाया है. यहां तक कि गुमला डीसी भी इस पुल को जल्द बनवाने की दिशा में कदम नहीं उठा रहे हैं, जिसका खामियाजा इस रूट से आवागमन करने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है. वहीं, जब भी डायवर्सन बहता या धंसता है, तो बिशुनपुर प्रखंड का संपर्क गुमला से कट जाता है. बिशुनपुर प्रखंड टापू हो जाता है.

जानकारी के अनुसार, घाघरा- नेतरहाट मुख्य पथ के पौड़ी सरना नदी में पुल का निर्माण किया जा रहा है. पुल निर्माण के बगल में डायवर्सन बनाया गया है, ताकि आवागमन सुचारू रूप से चल सके, लेकिन डायवर्सन की देखरेख नहीं की जाती है. डायवर्सन की मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जाता रहा है.

Also Read: बरसों से बदहाली का दंश झेल रही है 6 ब्लॉकों को जोड़ने वाली ये रोड, अधूरा पड़ा है निर्माण कार्य

गुरुवार की सुबह डायवर्सन धंस जाने से सड़क जाम लग गया था. सुबह 4 बजे से ही सड़क जाम था. सड़क जाम में दर्जनों बॉक्साइट ट्रकों के अलावा छोटी वाहन एवं एंबुलेंस फंसे थे. जिस जगह पर जाम लगा था. वहां पर पीने का पानी तक नहीं है. जिसके बाद मीडिया में जब इस खबर को वायरल किया गया. तब विभाग के कर्मी पहुंचकर डायवर्सन को दुरुस्त किया. इसके बाद 8 बजे सुबह जाम खुला.

यहां बताते चलें कि उक्त सड़क में पौडी सरना के समीप सड़क जाम पहली बार नहीं, बल्कि इसके पूर्व भी दर्जनों बार लग चुका है. इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा अखबार एवं पत्र के माध्यम से विभाग के अधिकारी के अलावा जिला प्रशासन से भी किया गया था, लेकिन किसी के द्वारा कोई सुध नहीं लिया गया.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel