गुमला : गुमला प्रखंड के टोटो गांव की कुम्हार बहनें प्रियंका कुमारी (22) व शिवानी कुमारी (20) पिछले तीन माह से चाक पर दिन रात एक कर दीये बनाने का काम कर रही है. दीये बनाये भी क्यों न. क्योंकि दीपों का त्योहार दीपावली है. दोनों बहनों को उम्मीद है कि उनके द्वारा बनाये दीये इस बार बाजार में अच्छी दामों में बिकेंगे. बता दें कि प्रियंका व शिवानी के पिता रघुनाथ प्रजापति की मौत हो गयी है.
पिता की मौत के बाद से दोनों बहनों ने मिल कर अपने पिता के परंपरागत काम को जारी रखा. दोनों बहनें कॉलेज में पढ़ाई करती है. इसके साथ मिट्टी के बर्तन, दीये समेत अन्य समान बना कर बाजार में उसे बेचकर अपना जीवन-यापन कर रही है. उनके द्वारा हजोरों दीये बनाये गये हैं. दोनों बहनों ने लोगों से अपील की है कि इस दीपावली आप मिट्टी के बने दीये खरीद कर अपने घरों में जलायें, ताकि कुम्हार के घर भी दीपावली मन सके.
Also Read: Diwali 2022: गुमला में दिवाली मेला का उद्घाटन, डीसी बोले-खरीदारी कर महिला समूह की दीदियों का बढ़ाएं हौसला
प्रखंड भाजपा की बैठक गुरुवार को कोनबीर स्थित विवाह मंडप में हुई. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विजय सिंह पिंटू ने की. बैठक में 15 नवंबर को प्रधानमंत्री के खूंटी आगमन पर कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया गया. साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रखंड से भारी संख्या में कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेंगे. मौके पर डॉ दिनेश उरांव, अमर पांडे, कृष्णा कुशवाहा, भीम साहू, विनोद भगत, हफिंद्र सिंह, जगत मोहन देवघरिया मौजूद थे.