डीएमओ व माइनिंग इंस्पेक्टर पर लगाया मारपीट का आरोप

बेड़ो थाना में की लिखित शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 8:52 PM

सिसई.

भरनो व बेड़ो के बॉर्डर पर स्थित असरो होटल के समीप बालू कारोबारी का आरोप लगा कर कई लोगों के साथ मारपीट की गयी है. इस संबंध में लाठी की पिटाई से घायल राधे ओहदार व इंद्रजीत साहू ने बेड़ो थाना में लिखित शिकायत की है. इसमें गुमला के डीएमओ विभूति कुमार व माइनिंग इंस्पेक्टर नीरज कुमार पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाया है. राधे ओहदार ने आवेदन में कहा है कि वह बेड़ो के पुरियो गांव निवासी अपने रिश्तेदार के यहां पूजा कार्यक्रम में शामिल होने गया था. रात को घर लौटने के क्रम में वह असरो पेट्रोल पंप में तेल लेने रुका था. इस दौरान पंप के मैनेजर मुकेश सिंह से मुलाकात हुई और उसके आग्रह पर दो तीन व्यक्ति के साथ वह पंप के निकट राजेश ढाबा में चाय पीने चला गया. इस दौरान डीएमओ व माइनिंग इंस्पेक्टर समेत कुछ पुलिसकर्मी एक बोलेरो से आये और अचानक लाठी निकाल कर सभी को मारो कहते हुए हम सभी को लात, घुसा और लाठी से पिटाई करने लगे. उनके पिटाई में मैं घायल होकर जमीन पर गिर गया. सभी को बेरहमी से पिटाई करने के बाद वे लोग उसी गाड़ी में बैठे और तुरंत गुमला की ओर वापस चले गये. उनके जाने के बाद ढाबा संचालक राजेश साहू व पंप मैनेजर मुकेश सिंह अपने सहयोगियों के साथ मुझे बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां से रांची रेफर करने पर उन लोगों द्वारा आयुष्मान मंगलम अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया. वहीं घायल इंद्रजीत साहू ने अपने आवेदन में कहा है कि रांची से लौटने के क्रम में असरो स्थित राजेश ढाबा में रूककर खाना खा रहा था. इसी दौरान डीएमओ व माइनिंग इंस्पेक्टर आये और बालू का काम करता है. कहकर मुझसे पैसे की मांग करने लगे. पैसे नहीं देने पर बेरहमी से लाठी डंडे से मुझे पीटने लगे. जिससे मेरा दाहिने हाथ की हथेली, दायां कंधे की हड्डी टूट गया है. इसके साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में ही चोट आयी है. इस संबंध में डीएमओ विभूति कुमार ने कहा है कि असरो होटल के समीप मैंने किसे को लाठी से नहीं पीटा है. मेरे ऊपर झूठा आरोप लगाया जा रहा है.

13 पशु लदे पिकअप जब्त, मामला दर्ज

बिशुनपुर

. हेसराग डीपा बगीचा के समीप से पुलिस ने पिकअप वाहन में लाद कर तस्करी के लिए ले जा रहे एक दर्जन से अधिक मवेशियों को जब्त किया. इस दौरान चालक फरार हो गया. बिशुनपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पशु तस्कर एक पिकअप वाहन में मवेशी को लाद कर तस्करी के लिए बनारी की ओर से ला रहे हैं. इसके बाद हेसराग डीपा बगीचा के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां पर पिकअप पहुंचा और पुलिस को देखते ही चालक गाड़ी रोक कर फरार हो गया. पुलिस ने मवेशी वदे पिकअप वाहन को जब्त कर थाना ले लाया और अज्ञात तस्करों के खिलाफ बिशुनपुर थाना में मामला दर्ज किया.

बाइक से गिर कर दो युवक घायल

चैनपुर.

छतरपुर के समीप बुधवार की दोपहर बाइक से गिर कर दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में डुमरी प्रखंड के उजड़ा अकाशी निवासी नीलेश एक्का व जोन तिग्गा शामिल हैं. नीलेश एक्का बाइक से अपने दोस्त जोन तिग्गा को मांझाटोली स्थित जय किसान हाई स्कूल के हॉस्टल में पहुंचाने जा रहा था, तभी छतरपुर के पास तीखा मोड़ होने कारण वे बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version