प्रशिक्षण लेकर अपने क्षेत्रों में जाकर जनहित का कार्य करें : ध्रुवचंद्र

व्यवहार न्यायालय में पीएलवी का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 9:46 PM

गुमला.

व्यवहार न्यायालय गुमला में पांच दिवसीय पीएलवी का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. इसका शुभारंभ पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष ध्रुव चंद्र मिश्र ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि झालसा रांची के आदेश व डालसा के नेतृत्व में 92 पारा लीगल वोलेंटियर का चयन किया गया है, जो जिले के विभिन्न प्रखंडों से हैं. सभी पीएलवी का प्रशिक्षण पांच दिनों तक सिविल कोर्ट गुमला में चलेगा. पीएलवी को प्रशिक्षण देने के लिए दो ग्रुपों में बांटा गया है. उन्हें प्रशिक्षण विधि ज्ञाताओं के साथ अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा उनका प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आप सभी जनता के हित में कार्य करने तथा लोगों को कानूनी जानकारी व कानूनी सहायता करने तथा सभी क्षेत्र के लोगों तक जागरूकता जनहित सहायता पहुंचा पाने में सहायक होंगे. आप प्रशिक्षण लेने के बाद अपने क्षेत्र में जाकर जनहित के लिए कार्य करेंगे. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जो भी कार्यक्रम चलाये जायेंगे. उन सभी का लाभ लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करना आपका कार्य होगा. एडीजे प्रथम एवं कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश ने कानून के संबंध में जानकारी दी. मौके पर अवर न्यायाधीश सह डालसा सचिव राम कुमार लाल गुप्ता, रजिस्ट्रार प्रतीक राज, एलएडीसी के प्रमुख डीके ओहदार, बुद्धेश्वर गोप आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version