Loading election data...

झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान में शहीद डॉग द्रोण का हजारीबाग कोबरा बटालियन मुख्यालय में हुआ अंतिम संस्कार

Jharkhand News, हजारीबाग न्यूज (जावेद इस्लाम) : कोबरा बटालियन के शहीद डॉग द्रोण को बरही स्थित कोबरा बटालियन 203 के मुख्यालय कैम्प परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. कोबरा बटालियन के द्वितीय कमांड अधिकारी अमित कुमार सहित कई वरीय अधिकारी व जवान इस मौके पर मौजूद थे. आपको बता दें कि डॉग द्रोण झारखंड के गुमला जिले के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडवा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ एक बड़े अभियान में शहीद हो गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2021 3:23 PM

Jharkhand News, हजारीबाग न्यूज (जावेद इस्लाम) : कोबरा बटालियन के शहीद डॉग द्रोण को बरही स्थित कोबरा बटालियन 203 के मुख्यालय कैम्प परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. कोबरा बटालियन के द्वितीय कमांड अधिकारी अमित कुमार सहित कई वरीय अधिकारी व जवान इस मौके पर मौजूद थे. आपको बता दें कि डॉग द्रोण झारखंड के गुमला जिले के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडवा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ एक बड़े अभियान में शहीद हो गया था.

गुमला जिले के जंगल में नक्सलियों ने आइइडी बम बिछा रखा था, जिससे अभियान में शामिल कोबरा के जवानों को बचाने में डॉग द्रोण शहीद हो गया. कोबरा बटालियन के कमांडेंट के नेतृत्व में वहां नक्सल विरोधी अभियान अभी भी जारी है व इसमें कोबरा बटालियन को बड़ी सफलता मिल रही है. अभियान की समाप्ति के बाद बरही कैम्प में डॉग द्रोण का शहीद स्मारक बनाया जाएगा.

झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान में शहीद डॉग द्रोण का हजारीबाग कोबरा बटालियन मुख्यालय में हुआ अंतिम संस्कार 3
Also Read: झारखंड के गुमला में IED ब्लास्ट, कोबरा बटालियन का जवान घायल, सर्च ऑपरेशन में शामिल डॉग की मौत

बेल्जियम शेफर्ड नस्ल के डॉग द्रोण को 27 दिसंबर 2015 को 203 कोबरा बटालियन के बम निरोधक दस्ते में शामिल किया गया था. कोबरा बटालियन ने उसका द्रोण नामकरण किया था. प्रशिक्षण के बाद झारखंड में नक्सल विरोधी कई अभियान में उसने अपनी बहादुरी दिखाई थी.

झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान में शहीद डॉग द्रोण का हजारीबाग कोबरा बटालियन मुख्यालय में हुआ अंतिम संस्कार 4
Also Read: झारखंड में नाबालिग प्रेमी जोड़े का मुंडवाया सिर, जूते की माला पहनाकर घुमाया पूरा गांव, वीडियो VIRAL

17 अप्रैल 2016 में पारसनाथ ऑपरेशन में इसने नक्सलियों द्वारा लगाए गए चार केन बम की पहचान की थी. इस ऑपरेशन में नक्सलियों के अड्डे से वॉकी-टॉकी, जीपीएस सिस्टम सहित कई सामान बरामद हुए थे.

Also Read: झारखंड में तीसरे दिन पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 15 लाख का इनामी नक्सली बुद्धेश्वर उरांव ढेर !

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version