Loading election data...

Double Murder Case : झारखंड में बिहार के दो युवकों की हत्या मामले में एफआईआर, मृतक के पिता ने क्यों कहा कि बेलगाम अपराधियों को कानून का भय नहीं

Double Murder Case : गुमला (प्रफुल भगत) : गुमला जिला अंतर्गत सिसई थाना क्षेत्र में बिहार निवासी रंजीत कुमार साह (29) व रंजीत कुमार (25) की हत्या मामले में शुक्रवार को सीतामढ़ी निवासी कृष्णनंद कुमार ने सिसई थाने में छह नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के पिता ने कहा कि झारखंड में अपराध चरम पर है. अपराधियों को कानून का भय नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2020 2:07 PM

Double Murder Case : गुमला (प्रफुल भगत) : गुमला जिला अंतर्गत सिसई थाना क्षेत्र में बिहार निवासी रंजीत कुमार साह (29) व रंजीत कुमार (25) की हत्या मामले में शुक्रवार को सीतामढ़ी निवासी कृष्णनंद कुमार ने सिसई थाने में छह नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के पिता ने कहा कि झारखंड में अपराध चरम पर है. अपराधियों को कानून का भय नहीं है.

गुमला के सिसई थाना क्षेत्र के सेमरा पाकरटोली निवासी अजय खड़िया, सिसकारी निवासी श्याम लाल बेंग, सुरेंद्र उरांव, पवन उरांव, संदीप उरांव, नगर कुसुमटोली के सतनाम उरांव को हत्या का आरोपी बनाया गया है. दो अज्ञात हैं. दर्ज केस में कहा गया है कि सिसई के हंस नगर में किराये के मकान लेकर आठ साथी पिछले 25 दिनों से साथ रह रहे थे. सभी बिहार के हैं. क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फेरी लगाकर साड़ी, सलवार सूट बेचने का काम करते थे. 27 अक्टूबर को कृष्णनंद और बैजू साह मोटरसाइकिल से व दोनों मृतक दूसरे बाइक से कपड़ा लेकर नगर लालमटी की ओर फेरी लगाने गये थे.

दोनों मृतक लालमाटी, कुसुमटोली, करंज की ओर गये, जबकि कृष्णनंद व बैजू बसिया रोड में कपड़ा बेचने निकले. शाम में सभी साथी डेरा लौट आये, लेकिन रंजीत कुमार व रंजीत साह डेरा वापस नहीं लौटे. मोबाइल पर संपर्क करने पर मोबाइल स्वीच ऑफ बताया. 28 अक्टूबर की सुबह सभी छह साथी मिलकर उन लोगों की तलाश पर निकले. कहीं पता नहीं चलने पर करंज थाना में गुमशुदगी का सन्हा संतोष कुमार द्वारा दर्ज कराया गया.

Also Read: झारखंड में अपराधियों ने महिला को टांगी से क्यों काट डाला, पढ़िए ये रिपोर्ट

तलाशी करते हुए लौटने के क्रम में लालमाटी कुसुमटोली के महिला-पुरुषों ने बताया कि 27 अक्टूबर मंगलवार को दिन करीब 12 बजे के सेमरा पाकरटोली गांव निवासी अजय खड़िया, सिसकारी निवासी श्याम लाल बेंग, सुरेंद्र उरांव, पवन उरांव, संदीप उरांव, नगर कुसुमटोली के सतनाम उरांव एवं दो अज्ञात लोग बाइक से फेरी करने आये दो युवकों का अपहरण कर जबरन नगर कुसुमटोली से सिसकारी गांव की ओर बाइक सहित ले गये थे.

Also Read: झारखंड में 22 अधिकारियों व कर्मचारियों को आखिर क्यों किया गया शो-कॉज, पढ़िए ये रिपोर्ट

इसकी जानकारी सिसई थाना को दी गयी. 29 अक्टूबर को एसपी से सुबह आठ बजे कृष्णनंद ने बात की. कृष्णनंद को सिसई थाना बुलाया गया. इसके बाद सिसई व करंज थाना की संयुक्त टीम बना कर गुमशुदा साथियों की तलाशी अभियान चलाया गया. तलाशी के दौरान करीब शाम 5:30 बजे गुमशुदा साथियों का बैग जोगो मकला पहाड़ की झाड़ी में बरामद हुआ. इसमें सात साड़ी एवं चार सूट था. स्थानीय चरवाहा द्वारा रास्ते पर आगे जाने पर सिसकारी जोगो मकला पहाड़ के आगे लमकी पहाड़ नीचे झाड़ी में दोनों का शव दिखायी दिया. शव को देखने पर गला रेत कर एवं पत्थर से कूच कर हत्या किया गया था. जिसे पुलिस ने बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया.

Also Read: Jharkhand Assembly By-Election 2020 : झारखंड आंदोलन में शिबू सोरेन के साथी रहे सूरज मंडल ने सोरेन परिवार पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात

घटना की सूचना मिलने पर मृतक के पिता गजेंद्र साह, रामवृक्ष साह सहित रिश्तेदार नथनी साह, पंकज कुमार साह, कमलेश राय, सुरेश साह शुक्रवार की सुबह सिसई थाना पहुंचे. घटना के संबंध में मृतक के पिता ने कहा कि मेरा पुत्र कपड़ा फेरी का कार्य कर किसी तरह घर का खर्च चलाता था. उसका क्या कसूर था. झारखंड में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. अपराधियों को कानून से भय नहीं है.

आपको बता दें कि 21 जुलाई 2019 में भी सिसकारी गांव में एक साथ चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गयी थी. उक्त कांड में भी अजय खड़िया शामिल था. वह अपराधी प्रवृति का है. थानेदार एसएन मंडल ने बताया कि इस मामले को लेकर तीन महिला सहित पांच लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतक के परिजनों द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. जल्दी ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : इन जांच केंद्रों पर आज मुफ्त कराएं कोरोना टेस्ट, ये है पूरी लिस्ट

मृतकों के फूफा कमलेश राय व दोस्त संतोष कुमार ने बताया कि रंजीत कुमार शाह व रंजीत कुमार सीतामढ़ी के मरपा गांव निवासी थे. दोनों विवाहित थे. रंजीत कुमार शाह वर्ग चौथी तक पढ़ा था. वह डेढ़ माह पूर्व फेरीवाला काम करने निकला था. उसका एक बेटा है. उसकी पत्नी गर्भवती है. हाल में ही एक सप्ताह के अंदर उसका प्रसव है. वहीं रंजीत कुमार भी विवाहित है. उसका एक बेटा व दो बेटी है. उसकी पत्नी भी गर्भवती है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version