शादी से ठीक पहले दूल्हे ने मांगा दहेज, बाइक व ढाई लाख रुपए नहीं देने पर बारात आने से किया इनकार, गुमला में केस दर्ज

गुमला के सिसई थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है, जहां शादी से ठीक पहले दूल्हे ने दहेज की मांग की. बाइक व ढाई लाख रुपए नहीं देने पर उसने बारात आने से इनकार कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2024 8:57 PM
an image

गुमला, दुर्जय पासवान : दहेज पर रोक को लेकर यूं तो कई कानून बने हैं, लेकिन आज भी बेटियां दहेज के लिए मार दी जा रही हैं. कई जगहों पर बारात लौट जा रही है, तो कहीं शादी से ही इनकार कर दिया जा रहा है. ताजा मामला गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र का है, जहां दूल्हे ने शादी से ठीक पहले दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर बारात लाने से मुकर गया. दुल्हन के भाई ने सिसई थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. थाने में केस दर्ज कर लिया गया है.

दहेज की वजह से धरी रह गयीं शादी की सारी तैयारियां
गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र के डड़हा गांव में देखने को मिला है, जहां शादी की सारी तैयारी ही चुकी थी. दोनों पक्षों द्वारा अपने-अपने सगे संबंधियों के बीच निमंत्रण पत्र भी बांटे जा चुके थे, लेकिन बारात से ठीक कुछ दिन पहले दूल्हा दहेज के रूप में एक बाइक और शादी के खर्च के लिए ढाई लाख की मांग करने लगा, नहीं देने पर शादी नहीं करने की चेतावनी दे डाली. दूल्हे के इस मांग से दुल्हन परिवार व सगे संबंधी चिंतित हो गए. लाख कोशिश के बाद भी दूल्हा शादी के लिए तैयार नहीं हुआ और दुल्हन के परिवार द्वारा शादी को लेकर की गयी सारी तैयारी धरी की धरी रह गयी. शादी टूट जाने की वजह रिश्तेदारों को बताते-बताते दुल्हन के परिवारवाले थक चुके हैं. परिजन सदमे में हैं.

शादी से ठीक पहले मांगने लगा दहेज
इस संबंध में दुल्हन के भाई बुधेश्वर उरांव ने 14 मार्च को सिसई थाने में आवेदन देकर दहेजलोभी दूल्हे पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी. उन्होंने आवेदन में कहा है कि उसकी बहन का सामाजिक रीतिरिवाज से रांची ठाकुरगांव थाना के पतराटोली गांव निवासी स्व जुगल किशोर टोप्पो के पुत्र दिनेश टोप्पो के साथ शादी तय हुई थी. निमंत्रण पत्र बंटवाकर दूल्हा दिनेश टोप्पो अचानक एक बाइक और ढाई लाख की मांग करने लगा. मांग पूरी नहीं करने पर शादी नहीं करने की बात कहकर ब्लैकमेल करने लगा. 15 मार्च को शादी थी. दूल्हे को समझाने का काफी प्रयास किया गया. कई लोगों ने आदिवासी समाज में दहेज नहीं चलने की बात कहकर भी समझाया, पर उसने बारात लाने से इनकार कर दिया.

सिसई थाने में केस दर्ज
बुधेश्वर ने आवेदन में कहा है कि निमंत्रण पत्र वितरण करने के बाद दहेज को लेकर दिनेश द्वारा शादी से इनकार करने के कारण उसके परिवार और उसकी बहन की सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. बहन की बारात नहीं आने की वजह से रिश्तेदार और समाज में लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. बुधेश्वर के द्वारा 14 मार्च को दिए गए आवेदन पर 20 मार्च को आईपीसी की धारा 504 व 4 डोरी प्रोविजनल एक्ट के तहत सिसई पुलिस ने केस दर्ज किया है.

Exit mobile version