डॉक्टर राधाकृष्णन शिक्षकों के रोल मॉडल : फादर अरविंद

संत अन्ना प्लस टू उवि में शिक्षक दिवस मनाया गया, विद्यार्थियों ने पेश किये कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 9:07 PM

संत अन्ना प्लस टू उवि में शिक्षक दिवस मनाया गया, विद्यार्थियों ने पेश किये कार्यक्रम

गुमला.

संत अन्ना प्लस टू उवि दाउद नगर पुग्गू गुमला में भारत रत्न सह देश के प्रथम उप राष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती सह शिक्षक दिवस मनाया गया. स्कूल में प्रात:कालीन मिस्सा पूजा सह प्रार्थना व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. फादर अरविंद ने मिस्सा पूजा सह प्रार्थना करायी. मौके पर फादर अरविंद ने कहा कि एक शिक्षक अपने विद्यार्थी से और विद्यार्थी अपने शिक्षक से बहुत प्यार करते हैं. इसका प्रमाण है कि शिक्षक अपना संपूर्ण क्षमता का प्रयोग करते हुए ज्ञान वअनुभव को विद्यार्थियों से बांटते हैं, जिसे विद्यार्थी ग्रहण करते हैं और अपने जीवन में परिवर्तन लाते हैं. फादर अरविंद ने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षकों के रोल मॉडल हैं. प्रधानाध्यापिका सिस्टर ललिता टोप्पो ने स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार जताते हुए शिक्षकों की शिक्षा व मार्गदर्शन के लिए स्कूल के बच्चे और स्कूल प्रबंधन सदैव ऋणी रहेगा. क्योंकि शिक्षक अपने विद्यार्थी को जो कच्ची मिट्टी से एक सच्चा इंसान बनाते हैं. हालांकि इस कार्य के लिए कई बार शिक्षकों को शिकायतें सुनने को मिलती हैं. इन सबके बीच शिक्षक ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं और बच्चों को घर-परिवार, समाज व देश के लिए एक सभ्य नागरिक बनाने का कार्य करते हैं. इससे पूर्व विद्यार्थियों ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को आदिवासी रीति-रिवाज से ढोल व मांदर की धुन पर नाचते-गाते हुए सम्मानपूर्वक मंच तक ले जाया गया. विद्यार्थियों ने बाल विवाह अपराध पर लघु नाटिका तथा विभिन्न गीतों पर नृत्य व डांडिया प्रस्तुत किये. मौके पर सिस्टर सोसन, सिस्टर आरती, सिस्टर रानी, सिस्टर असवंती, प्रियंका, ललिता, अनुज, सोसंती, प्रदीप, फैजल, राम, व्यंजना, संजय, निशि, संदीप, रोजलिन, अनुप, एलिस, सुशीला, अनिमा, सिलबेस्टर, स्वाति, राकेश, खुशबू, एबलिना, मनीषा, अलका, रजनी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version