गुमला : गुमला शहर के आंबेडकर नगर एवं खड़िया पाड़ा के कई मुहल्लों में विगत तीन माह से सप्लाई पानी बंद है. इसके पीछे पीएचईडी विभाग गुमला की लापरवाही है. वार्ड पार्षद कृष्णा राम ने कहा कि मुहल्ले के बगल में पानी टंकी होते हुए भी मुहल्लेवासी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. हालांकि पार्षद के अनुरोध पर नगर परिषद गुमला द्वारा कभी-कभी टैंकर से पेयजल की आपूर्ति की जाती है. परंतु इतनी बड़ी आबादी में दो-दो बाल्टी पानी के लिए लड़ते लोगों का कैसे गुजारा होगा.
प्रशासन को यह मालूम है कि आंबेडकर नगर व खड़िया पाड़ा ड्राई जोन है. इसके बावजूद भी पानी की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार जिसके कारण पाइप लाइन में गड़बड़ी का सुधार नहीं किये जाने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पानी आपूर्ति नहीं होने पर कई बार ठेकेदार की शिकायत की जा चुकी है. परंतु ठेकेदार पानी आपूर्ति के नाम पर लाखों रुपये विभाग से हड़प रहे हैं. इसकी जांच होनी चाहिए.
ठेकेदार के द्वारा कभी भी सही समय पर पानी का आपूर्ति नहीं करते हैं. पाइप लाइन का लीकेज भी होता है. महीनों बाद उस पाइप लाइन की मरम्मत की जाती है. जिसके कारण नाली का कीड़ा पाइप लाइन में घुस कर सभी घरों में पहुंचता है. इधर, पानी संकट से जूझ रहे मुहल्लेवासियों के सब्र का बांध टूटने लगा है. कभी भी ये लोग आंदोलन कर सकते हैं. इस संबंध में पीएचईडी के तकनीकी पदाधिकारी रामसागर सिंह ने कहा कि पाइप लाइन में खराबी के कारण यह परेशानी है.