पांच दिनों से गुमला में पेयजलापूर्ति ठप, 51 हजार की आबादी परेशान, जल्द आपूर्ति बहाल होने का मिला आश्वासन

गुमला शहर में पिछले पांच दिनों से पानी आपूर्ति ठप है. पेयजलापूर्ति नहीं होने से 51 हजार की आबादी काफी परेशान है. बताया गया कि सिसई रोड स्थित पुग्गू नदी में पाइप के लिए स्पोर्टिंग पीलर बनाने के कारण पांच दिनों से पानी सप्लाई बंद रहा. आम लोगों से जुड़ा मुद्दा सोशल मीडिया पर भी छाया रहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2022 8:05 PM
an image

Jharkhand News: गुमला शहर में पांच दिनों से पेयजलापूर्ति बंद है. जिससे शहर की 51 हजार आबादी परेशान है. रविवार को बकरीद पर्व है. ऐसे में पानी नहीं मिलने से मुस्लिम धर्मावलंबी सबसे ज्यादा परेशान हैं. वहीं, पांच दिनों से पीने का पानी नहीं मिलने के कारण लोग खरीदकर पानी पी रहे हैं. पानी संकट का यह मुद्दा गुमला के विभिन्न सोशल मीडिया में भी छाया रहा.

पांच दिनों से पानी नहीं मिलने से लोग परेशान

गुमला के पूर्व सभापति योगेंद्र साहू ने प्रभात खबर के प्रतिनिधि को फेसबुक में टैग करते हुए जल संकट की समस्या बताया. श्री साहू ने कहा कि गुमला शहर में PHED विभाग से पानी सप्लाई बंद कर दी गयी है. पांच दिनों से पानी नहीं मिल रहा है. पानी बंद होने के बाद नगर परिषद गुमला द्वारा शहर के कुछ इलाकों में टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है. लेकिन, कई मुहल्लों को एक भी टैंकर पानी नहीं दिया गया है. जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है.

सोशल मीडिया में भी छाया मुद्दा

इधर, गुमला के व्हाटसऐप ग्रुप में भी जल संकट का मुद्दा छाया रहा. अनिल श्वेता ने सप्लाई पानी नहीं मिलने से हो रही परेशानी की जानकारी दी. वहीं, कई लोगों ने नगर परिषद एवं पीएचइडी के खिलाफ बयानबाजी की. पवन कुमार ने कहा कि जल संकट होने पर पीएचइडी विभाग के पास जाए, तो वे नगर परिषद कार्यालय भेजते हैं. जबकि नगर परिषद जाए, तो वे पीएचइडी विभाग भेजते हैं. ऐसे में गुमला की जनता जल संकट से परेशान हैं और गुमला के अधिकारी मस्त हैं.

Also Read: Tata Steel के 13 हजार कर्मियों का पेट्रोल भत्ता बढ़ा, एरियर भी मिलेगा, 5 साल के लिए हुआ समझौता

काम नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ चलेगा अभियान

इस संबंध में चेंबर ऑफ कॉमर्स, गुमला के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने पीएचइडी एवं नगर परिषद को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर 48 घंटे के अंदर पानी सप्लाई शुरू नहीं हुई, तो मजबूरी में विभाग का घेराव करेंगे या फिर सड़क पर उतरेंगे. अधिकारी गुमला की जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं. जिसे अब बर्दाश्त नहीं करेंगे. काम नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा.

जल्द पेयजलापूर्ति का दिया आश्वासन

पानी सप्लाई बंद होने के संबंध में पीएचइडी विभाग के संवेदक कुमार संदीप ने कहा कि गुमला शहर के सिसई रोड पुग्गू नदी से होकर जलापूर्ति का पाइप गुजर रहा है. नदी के बीच से पाइप को पार करने के लिए स्पोर्टिंग पीलर बनाया गया है. लेकिन, वर्षों पुराना पीलर होने के कारण वह जर्जर हो गया और टूट गया. जिससे पाइप झूलने लगा. पाइप भी क्षतिग्रस्त हुआ. पाइप की मरम्मत हो गयी है. स्पोर्टिंग पीलर भी बन गया है. 24 घंटे के अंदर पानी सप्लाई करने का प्रयास किया जा रहा है.


रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.

Exit mobile version