18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला के टांगरटोली में ट्रैक्टर पलटने से दबकर ड्राइवर और मजदूर की मौत, गरीबी के कारण पढ़ाई छोड़ करते थे मजदूरी

jharkhand news: गुमला के टांगरटोली में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे ट्रैक्टर के नीचे दबकर ड्राइवर और मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी. दोनों मृतक गरीबी के कारण पढ़ाई छोड़ मजदूरी करने लगा था.

Jharkhand news: गुमला शहर से पांच किमी दूर स्थित पनारी टांगरटोली में बुधवार को अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर पलट गया. जिससे ट्रैक्टर के नीचे दबने से पहाड़ पनारी गांव के चालक राजेश नायक (22 वर्ष) और मजदूर आर्यन नायक (17 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. दोनों का शव ट्रैक्टर के नीचे घंटों तक दबा रहा. काफी मुश्किल से शवों को बाहर निकाला गया.

घटना की सूचना मिलने पर टांगरटोली के समीप ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. मृतक के परिजन भी घटनास्थल पहुंचे. परिजनों की चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. गुमला थाना की पुलिस को सूचना मिलने पर एएसआइ महेंद्र पासवान दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. जहां ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर को दो लकड़ी के बल्ले से उठाकर दोनों शव को बाहर निकाला गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गुमला भेज दिया.

ट्रैक्टर की रफ्तार तेज थी : ग्रामीण

ड्राइवर राजेश नायक के बड़े पिता कलिंद्र नायक ने बताया कि राजेश और आर्यन सुबह 7 बजे घर से निकले थे. राजेश एक माह से ट्रैक्टर चालक के रूप में कार्य कर रहा था. उसका दोस्त आर्यन भी उसी के साथ रहकर ट्रैक्टर में मजदूरी करता था. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर खाली था और काफी तेज गति में था. टंगराटोली के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से पांच फीट नीचे खेत में गिरने के बाद ट्रैक्टर पलट गया. जिससे दोनों युवक दब गये थे.

Also Read: हजारीबाग के बड़कागांव में दादी-पाेती की दम घुटने से मौत, 3 महिलाएं घायल, जानें हादसे के कारण
गरीबी के कारण पढ़ाई छोड़ करते थे मजदूरी

इस ट्रैक्टर हादसे में मृतक दोनों युवक गरीब परिवार से थे. राजेश के पिता और आर्यन की मां का कुछ साल पहले निधन हो गया है. इसलिए इनलोगों ने गरीबी के कारण पढ़ाई छोड़ दी. इसके बाद से मजदूरी करने लगे थे. राजेश नायक दूसरे राज्य पलायन कर गया था. कुछ माह पहले वह अपने गांव आया था और आर्यन के साथ मिलकर मजदूरी करता था. इधर, दोनों युवकों की मौत से गांव में मातम का माहौल है.

ग्रामीणों के अनुसार, ट्रैक्टर की रफ्तार अधिक होने के कारण हादसा हुआ है. अगर रफ्तार कम रहती, तो ट्रैक्टर खेत के नीचे नहीं पलटता. सड़क से ट्रैक्टर पांच फीट गहरे खेत में पलट गया. जिससे दोनों युवक बुरी तरह ट्रैक्टर के नीचे दबे रहे. अगर समय पर दोनों युवकों को निकाला जाता, तो दोनों की जान बच सकती थी, लेकिन समय पर मदद नहीं मिली. जिस कारण दोनों युवकों की मौत हो गयी. ट्रैक्टर के नीचे से जब दोनों युवकों को निकाला गया तो दोनों मृत मिले.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें