टेलर पलटने से चालक घायल, इलाजरत
थाना क्षेत्र के डोबडोबी मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर टेलर गाड़ी पलटने से चालक कोडरमा निवासी रौशन स्वांजर घायल हो गया.
रायडीह. थाना क्षेत्र के डोबडोबी मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर टेलर गाड़ी पलटने से चालक कोडरमा निवासी रौशन स्वांजर घायल हो गया. घटना की सूचना पर मोटरयान निरीक्षण रॉबिन अजय सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर घायल को अपने वाहन से सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया. सदर अस्पताल आने के बाद डॉक्टरों ने उपचार किया. बाइक चालक को कार ने कुचला, रिम्स रेफर 19 गुम 19 में घायल युवक भरनो. नेशनल हाइवे 43 नावाटोली के पास गुमला से रांची जा रही एक कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे बाइक सवार का एक पैर बुरी तरह कुचला गया. कोयंजारा गुमला निवासी कपिल महतो 40 वर्ष घायल हो गया. वह अपने ससुराल लमकाना से घर लौट रहा था. इस बीच नावाटोली के पास दोनों में भिड़ंत हो गयी. दुर्घटना के बाद बाइक सवार सड़क पर गिरकर एक घंटे तक तड़पता रहा. स्थानीय ग्रामीणों ने कई वाहनों को रोककर घायल को अस्पताल भेजना चाहा. परंतु कोई भी वाहन चालक जहमत नहीं उठानी चाही और कार चालक भी घायल की मदद करने के बजाय टायर बदलकर भागने में जुटा रहा. परंतु भरनो थाना के पास पुलिस ने उसे पकड़ लिया. तब आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल को अपनी गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसे रिम्स रेफर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है