14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में ड्रग्स का कारोबार : रायडीह से ब्राउन शुगर के साथ 3 सप्लायर गिरफ्तार

झारखंड के गुमला में भी ड्रग्स तस्करी का धंधा फलने-फूलने लगा है. पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 1.440 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त हुआ था.

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिले में भी ड्रग्स का कारोबार फल-फूल रहा है. जिले के रायडीह थाना की पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ 3 सप्लायर को गिरफ्तार किया है. गुमला शहर के लखन कुमार, शाहीटोली के दीपक उरांव व पश्चिम बंगाल के मो शब्बीर शेख को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से 1.440 ग्राम ब्राउन शुगर, 3 मोबाइल फोन, एक स्कूटी एवं एक बाइक बरामद हुआ है.

पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर ड्रग्स तस्करों के खिलाफ हुई कार्रवाई

रायडीह थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर चैनपुर अनुमंडल की एसडीपीओ अमिता लकड़ा ने बुधवार (27 मार्च) को यह जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लड़के एक मोटरसाइकिल एवं एक स्कूटी पर सवार होकर ब्राउन शुगर की पुड़िया लेकर गुमला से रायडीह की ओर जा रहे हैं.

चैनपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में की गई छापेमारी

सूचना मिलने के बाद गुमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गुमला ने तुरंत चैनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया. छापेमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भलमंडा से नारोटोली रोड एवं बख्तर साय चौक से बासुदेव कोना रोड पर पुलिस टीम ने ड्रग्स तस्करों की गिरफ्तारी के लिए गश्ती शुरू कर दी.

पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो भागने लगे ड्र्ग्स के तस्कर

तभी भलमंडा से नारोटोली वाया वासुदेव कोना रोड पर एक मोटरसाइकिल सवार एवं एक स्कूटी सवार आते दिखे. पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया, तो ये लोग भागने लगे. पुलिस के जवानों ने उन दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया.

Also Read : प्रभात खबर विशेष : गुमला के नशा विमुक्ति केंद्र में पहुंचने लगे बीमार, अब डॉक्टर का है इंतजार

1.440 ग्राम ब्राउन शुगर व अन्य सामान बरामद

पकड़े जाने के बाद इन ड्रग्स तस्करों की जांच की गई, तो उनके पास से 1.440 ग्राम ब्राउन शुगर व अन्य समान बरामद हुए. उन लोगों की निशानदेही पर ब्राउन शुगर के डीलर गुमला शहर के लखन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गये सप्लायर दीपक उरांव व मो शब्बीर शेख ने बताया कि वे लोग गुमला के ब्राउन शुगर डीलर लखन कुमार से ड्रग्स लेते थे. इसके बाद उसे रायडीह क्षेत्र के युवाओं को बेचकर मुनाफा कमाते थे.

Also Read : Jharkhand News: गुमला में नशे के खिलाफ वार, पुलिस प्रशासन इससे दूर रहने का चला रहे अभियान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें