नशे में धुत किसान पार कर रहा था नदी, डूबने से हुई मौत

15 घंटे तक बाद मिला शव मिला

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 9:26 PM

शनिवार की शाम की घटना, 15 घंटे तक बाद मिला शव मिला

रायडीह.

रायडीह प्रखंड के बरगीडांड़ गांव से बहने वाली शंख नदी व मिलमिली नदी के समागम स्थल के समीप किसान परमेश्वर राम रौतिया (40) की डूबने से मौत हो गयी. वह छत्तीसगढ़ राज्य के लोदाम थाना क्षेत्र स्थित बरटोली गांव का है. शनिवार को वह रिश्तेदार की मौत पर गमी कार्यक्रम में भाग लेने बरगीडाड़ गांव आया था. देर शाम को लौटने के क्रम में वह शराब पी ली. इसके बाद नशे में ही नदी में घुस कर छत्तीसगढ़ जाने लगा. अचानक नदी का जलस्तर बढ़ा, जिससे वह नदी की धारा में बह गया. काफी खोजबीन के बाद रविवार की सुबह किसान परमेश्वर का शव मिला.

रातभर परिजन खोजते रहे शव:

जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम में परमेश्वर राम रौतिया नशे की हालत में नदी को पार करने का प्रयास कर रहा था, ताकि वह शॉर्टकट रास्ता अपनाते हुए जल्द अपने गांव पहुंच सके. वह धीरे-धीरे नदी को पार कर रहा था, तभी नदी के तेज बहाव में वह डूब गया. परमेश्वर राम रौतिया को बहता देख लोगों ने काफी शोर मचाया और बचाने का प्रयास किया. परंतु नदी के तेज बहाव में वह डूब गया. इसके बाद परमेश्वर राम का कहीं पता नहीं चल सका. शनिवार की देर रात तक ग्रामीण व परिजन नदी के किनारे परमेश्वर की खोजबीन करते रहे. पर कहीं पता नहीं चल सका. परिजन हिम्मत नहीं हारे. रातभर परमेश्वर राम रौतिया को नदी के किनारे खोजते रहे. खोजते-खोजते सुबह हो गयी. तब जाकर रविवार की सुबह आठ बजे डूबे हुए स्थान से 10 मीटर की दूरी पर शव तैरता नजर आया, तब परिजन व ग्रामीण शव को रस्सी के सहारे नदी से बाहर निकाले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version