नशे में धुत किसान पार कर रहा था नदी, बहने से हुई मौत
घटना
बिशुनपुर.
प्रखंड के चिंगरी नवाटोली निवासी किसान सुनील तिर्की (45) की गुरुवार की देर शाम कोयल नदी में बहने से मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर शुक्रवार की सुबह बिशुनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि गुरुवार को हर्राटोली गांव में सुनील की फुआ का देहांत हो गया था. वह अपनी फुआ के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए गया था. फुआ के अंतिम संस्कार कर देर शाम में वह शराब का सेवन कर नशे की हालत में घर लौट रहा था. रास्ते में पड़ने वाला कोयल नदी में पानी अधिक था. नशे की हालत में उसे पता नहीं चला और सीधे वह नदी में प्रवेश कर गया, जिससे पानी का तेज बहाव में बहने से उसकी मौत हो गयी. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने बनारी स्थिति देवला के समीप नदी किनारे शव को देख पुलिस को सूचना दी.अपहरण व हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जेल
गुमला
. गुमला पुलिस के एसआइ मुनेश तिवारी ने गुमला थाना कांड संख्या 4/23 के डेढ़ वर्षों से फरार अभियुक्त तिर्रा डांड़टोली निवासी राजेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. एसआइ मुनेश तिवारी ने बताया कि घटना 30 अक्टूबर 2022 की है. इसमें मृतक रवींद्र महतो की पत्नी पूनम देवी ने गुमला थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें संजु देवी व कौशल्या देवी के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया था, जिसमें कौशल्या देवी का पति राजेंद्र प्रसाद व संजू देवी का प्रेमी अजय महतो ने मिल कर षडयंत्र के तहत रवींद्र महतो की हत्या कर दी थी. इसमें दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा गया था. राजेंद्र प्रसाद फरार चल रहा था, जिसे गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है