डीएसडब्ल्यूओ को मिली अनाथ बहनों की मदद करने की जिम्मेवारी, मंत्री चंपई सोरेन ने डीसी को दिया था आदेश
डीसी श्री सिन्हा ने कहा है कि तीनों अनाथ बच्चियों को शिक्षा के साथ साथ उनके भरण पोषण हेतु सभी प्रकार की सरकारी सुविधा का लाभ दिया जायेगा. यहां बता दें कि सालेगुटू गांव की रोशनी कुमारी, बबली कुमारी व मनीषा कुमारी के माता पिता का निधन हो गया है. तीनों बहनें अनाथ हो गयी है.
गुमला : कामडारा प्रखंड के सालेगुटू गांव की तीन अनाथ बहनों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जायेगा. पढ़ाई चालू रखने के लिए मदद की जायेगी. इसके लिए गुमला उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा को तीनों अनाथ बहनों की मदद करने की जिम्मेवारी सौंपी है.
डीसी श्री सिन्हा ने कहा है कि तीनों अनाथ बच्चियों को शिक्षा के साथ साथ उनके भरण पोषण हेतु सभी प्रकार की सरकारी सुविधा का लाभ दिया जायेगा. यहां बता दें कि सालेगुटू गांव की रोशनी कुमारी, बबली कुमारी व मनीषा कुमारी के माता पिता का निधन हो गया है. तीनों बहनें अनाथ हो गयी है.
इन लोगों के पास राशन कार्ड भी नहीं है. पढ़ाई की चिंता है. तीनों बहनें अभी कॉलेज में पढ़ रही हैं. माता पिता के निधन के बाद पढ़ाई कैसे होगी. यह चिंता है. इन बच्चियों की समस्या जानने के बाद मंत्री चंपई सोरेन ने गुमला उपायुक्त को ट्वीट कर मदद करने के लिए कहा था. इसके बाद डीसी ने संज्ञान लेते हुए मदद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.