डुको एफसी ने खिताब पर जमाया कब्जा

कोड़ेदाग गांव के खेल मैदान में शुक्रवार को सुपा महुआटोली और डुको पिपरा टोली एफसी के बीच चार दिनी हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 4:54 PM

10 गुम 12 में खिलाड़ियों के साथ अतिथि सिसई. कोड़ेदाग गांव के खेल मैदान में शुक्रवार को सुपा महुआटोली और डुको पिपरा टोली एफसी के बीच चार दिनी हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. जिसमें दो गोल से डुको की टीम विजेता बनी. टूर्नामेंट में 28 टीमों ने भाग लिया था. विजेता व उप विजेता टीम को मुखिया फ्लोरेंस देवी व 22 पड़हा के लोगों ने पुरस्कृत किया. 22 पड़हा के सदस्यों ने विजेता व उप विजेता टीम को अलग से चार हजार रुपये देकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. 22 पड़हा सदस्य सुकरु उरांव ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में हार जीत होते रहती है. हारने वाली टीम के खिलाड़ी और बेहतर करने का प्रयास करें. अभ्यास और प्रयास से ही सफलता मिलती है. खेल मानव समाज का अभिन्न अंग है. जो स्वास्थ के साथ रोजगार दिलाने में भी मदद करता है. छात्र जीवन से ही विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ रुचि अनुसार खेल पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए. इस दौरान उन्होंने युवकों को नशापान से दूर रहने की अपील किया. मौके पर 22 पड़हा सदस्य मंगरा उरांव, बिरसा उरांव, मटकु उरांव, सचिंद्र उरांव, गजेंद्र उरांव, विजय दर्शन मिंज, आजाद अंसारी, सोमरा उरांव सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version