महिला क्लस्टर कार्यालय के कारण पेयजल संकट, बच्चों को परेशानी

डुमरी प्रखंड स्थित राजकीयकृत बालक प्राथमिक विद्यालय जैरागी का हाल

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2025 10:25 PM

डुमरी. प्रखंड स्थित राजकीयकृत बालक प्रावि जैरागी के पेयजल व्यवस्था भवन में महिला क्लस्टर कार्यालय बनने के कारण बच्चों को पेयजल की सुविधा नहीं मिल रही है. इससे छोटे-छोटे बच्चे गर्मी आते पानी के लिए भटक रहे हैं. स्कूल परिसर में बने पेयजल व्यवस्था भवन में महिला क्लस्टर कार्यालय बना दिया गया है, जिसका स्टार्ट क्लस्टर कार्यालय भवन के अंदर है, जो हमेशा बंद रहता है. इस कारण नल में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. इससे विद्यालय में एमडीएम बनाने और पानी पीने के लिए रसोइया बस्ती के पुराना कुआं से पानी भर कर लाती है. विद्यालय एक से पांच वर्ग तक चलती है, जिसमें 45 बच्चे अध्ययनरत हैं. वहीं दो शिक्षक है. विद्यालय की चहारदीवारी भी अधूरी बना कर छोड़ दी गयी है. इस संबंध में एचएम ने बताया कि गर्मी में महिला क्लस्टर बना कर पेयजल व्यवस्था को बंद कर दी गयी है. इससे बच्चों को पानी के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. कई बार ऑफिस वालों को पेयजल व्यवस्था को चालू करने को कहा गया, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई. इसलिए हमलोग पानी को लेकर परेशान हैं. पंचायत की मुखिया रेखा मिंज ने कहा कि इस मामले को लेकर त्योहार के बाद वार्ड सदस्यों के साथ बैठक कर भवन को खाली करायेंगे और उस महिला क्लस्टर कार्यालय को दूसरी जगह शिफ्ट करवा देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है