डुमरी थाना का भवन जर्जर, छत का प्लास्टर टूट रहा

वर्षों पुराना भवन होने के कारण छत हो गयी कमजोर. थाना का पुराना भवन

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2021 1:04 PM

डुमरी मुख्यालय में 20 वर्ष पूर्व बना थाना भवन जर्जर हो गया है. इससे पहले का भवन खपरैल और चदरा का था. पुराने भवन की छत का प्लास्टर टूट कर गिर रहा है. जिससे पुलिसकर्मियों को अक्सर घायल होने का डर बना रहता है. हालांकि लाखों रुपये की लागत से बना नया थाना भवन तैयार है. परंतु अभी तक नये भवन को चालू नहीं किया गया है.

पुराने भवन में थाना के अधिकारी जान जोखिम में डाल कर कार्यालय के कामों का निबटारा करते हैं. पुराने भवन की छत का प्लास्टर उखड़ कर गिरने लगा है. वहीं कुछ माह पहले ऑपरेटर रूम का बड़ा सा छत का प्लास्टर गिरने से वहां रखी कुर्सी, कम्प्यूटर की-बोर्ड टूट चुका है. जिसके बावजूद अभी तक उस रूम की मरम्मत नहीं करायी गयी है. वहीं बगल रूम में मुंशी व अन्य अधिकारी बैठ कर कार्यालय के काम का निपटारा करते हैं. थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि नये भवन को संवेदक द्वारा विभाग को सौंप दिया गया है. नये भवन का उदघाटन करना बाकी है.

Next Article

Exit mobile version