गुमला में दुर्गा पूजा शुरू, शहर की टूटी सड़कें बनीं आफत
गुमला में दुर्गा पूजा शुरू हो गयी है, परंतु अबतक शहर की जर्जर सड़कों की मरम्मत नहीं की गयी. टूटी सड़कें लोगों के लिए आफत बन गयी है. कहीं एक फीट तो कहीं डेढ़ फीट सड़क गड्ढा हो गया है.
गुमला: गुमला में दुर्गा पूजा शुरू हो गयी है, परंतु अबतक शहर की जर्जर सड़कों की मरम्मत नहीं की गयी. टूटी सड़कें लोगों के लिए आफत बन गयी है. कहीं एक फीट तो कहीं डेढ़ फीट सड़क गड्ढा हो गया है. जहां बारिश का पानी जमा है. लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. शहर के मुख्य मार्गों की सड़क की जो स्थिति है. यह नगर परिषद के विकास योजनाओं की प्लानिंग की पोल भी खोल रही है. गुमला में बिना प्लानिंग के काम हो रहा है.
जिसका खमियाजा गुमला शहर की जनता को भुगत रही है. खराब सड़कों के कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं. बाइक सवार लोगों का हाथ पैर टूट रहा है. जलजमाव के कारण गाड़ी का चक्का पड़ने से गंदा पानी कपड़ा में छिटक रहा है. स्कूली बच्चें सबसे ज्यादा परेशान हैं. गुमला शहर के देवी मंडप के समीप बीच सड़क पर नाली का स्लैब टूट गया है.
जब मुख्य मार्ग जाम होता है तो लोग इसी मार्ग से सफर करते हैं. परंतु, यह लोगों के लिए अब जानलेवा बन गया है. रात में इस रूट में सफर करना खतरनाक है. पालकोट रोड आरा मील गली में पानी का जमाव है. करमटोली सरहुल नगर के समीप सड़क में बड़ा गडढा हो गया है. सड़क कीचड़मय है. इंटर महिला महाविद्यालय के मुख्य गेट के सामने पानी का जलजमाव हो गया है.
नेशनल हाइवे सड़कें खराब
सिसई रोड तालाब के समीप, थाना रोड पोपुलर मेडिकल हॉल के समीप, टावर चौक, पटेल चौक, संत इग्नासियुस स्कूल के समीप, लोहरदगा रोड कुम्हार मोड़ के समीप, गुमला थाना के समीप, पालकोट रोड बेहराटोली पुल के समीप, काली मंदिर पुल के समीप नेशनल हाइवे-43 व 78 टूट गयी है. यहां जगह-जगह एक से डेढ़ फीट गड्ढा है. जिससे लोगों को आवागमन के अलावा वाहनों के परिचालन में दिक्कत हो रही है.
सड़क में बालू व चिप्स गिरा है
शहर में कई जगह बालू व चिप्स मुख्य सड़क के किनारे गिराकर छोड़ दिया गया है. जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है. निर्माण सामग्री सड़क पर गिरा देने से कई गलियों पर तो आवागमन बंद हो गया है.