Durga Puja: मां दुर्गा के उत्सव में डूबा गुमला, चारों ओर उत्साह, पुलिस प्रशासन की चौकस निगाहें
गुमला के 12 प्रखंड में दुर्गोत्सव की धूम है. चारों ओर उत्साह और उमंड है. पूजा पंडालों के बाहर मेले का दृश्य है. कहीं खिलौने की, तो कहीं मिठाइयों एवं गुपचुप की दुकानें सजी हुई हैं. आस्था का अटूट मिलाप पूजा पंडालों पर देखने को मिल रहा है.
Durga Puja: गुमला जिले के सभी 12 प्रखंड मां दुर्गा के उत्सव में डूब गया है. चारों ओर उत्साह और उमंग है. मां दुर्गा के मधुर गीतों से पूरा गुमला गूंज रहा है. शक्तिस्वरूपा मां दुर्गा की आराधना के लिए भक्तों की भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ रही है. आस्था का जनसैलाब विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित मां की प्रतिमा के समक्ष उमड़ पड़ा. महिलाओं ने उपवास रखकर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की.
गुमला के 85 स्थानों पर हो रही पूजा अर्चना
गुमला जिले में 85 स्थानों पर पूजा की जा रही है. आस्था का अटूट मिलाप पूजा पंडालों पर देखने को मिला. श्रद्धालू कभी हाथ जोड़ मां का नमन करते तो कभी अपलक मां की प्रतिमा निहारते. पंडालों की सज्जा के साथ साथ आसपास आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी, जो बरबस श्रद्धालुओं का मन मोह रहा है. पूजा पंडालों के बाहर मेले का दृश्य है. कहीं खिलौने की तो कहीं मिठाईयों व गुपचुप की दुकानें सजी हुई हैं.
यंत्रचालित मां दुर्गा कर रही आकर्षित
नवयुवक संघ पटेल चौक गुमला एवं मां दुधेश्वरी धाम दुर्गा पूजा समिति,सोसो मोड़ भलदम चट्टी के पूजा पंडाल में मां दुर्गा की यंत्रचालित प्रतिमा स्थापित की गयी है. यंत्रचालित मां दुर्गा की प्रतिमा लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. यंत्रचालित प्रतिमा के माध्यम से मां दुर्गा द्वारा असुर महिषासुर के वध को चलंत में दिखाया गया है. जिसे देखने के लिए लोगों की भड़ उमड़ रही है. लगभग 10 मिनट तक दिखाया जा रहा है कि मां दुर्गा किस प्रकार असुर महिषासुर की वध कर रही है. जिसे देखकर लोग भक्तिभाव के साथ खुद को रोमांचित भी महसूस कर रहे हैं.
आज होगी मां सिद्धिदात्री की पूजा
आश्विन शुक्ल पक्ष की नवमी (चार अक्टूबर) को प्रात: 7.15 बजे से 9.15 बजे तक महानवमी विहित पूजन होगी. इस दिन मां दुर्गा के नौवें रूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की होगी. इसके बाद दिन के 10.15 बजे से हवन किया जायेगा. वहीं आश्विन शुक्ल पक्ष की दशमी को प्रात: सात बजे से 9.15 बजे तक महादशमी विहित पूजन एवं विसर्जन, प्रात: 10.15 बजे अपराजिता पूजन एवं लता धारण, अपराह्न एक बजे से नगर भ्रमण एवं मूर्ति विसर्जन करने के बाद रात्रि में शांति जल ग्रहण किया जायेगा.
यहां मूर्तियों का विसर्जन होगा
गुमला शहर के सिसई रोड छठ तालाब, मुरली बगीचा तालाब, वन तालाब, काली मंदिर के समीप से बहने वाली नदी, डुमरडीह तालाब, नागफेनी नदी, करौंदी तालाब है. तालाब व नदियों के आसपास साफ सफाई कर दी गयी है. लाईट की भी व्यवस्था की जा रही है. दशमी को रात साढ़े आठ बजे से एक बजे रात तक मूर्तियों का विसर्जन होता है.
एक बजे नगर भ्रमण शुरू होगी
श्रीबड़ा दुर्गा मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष निर्मल गोयल, सचिव रमेश कुमार चीनी ने बताया कि गुमला शहर में 12 स्थानों पर दुर्गा पूजा हो रही है. विजय दशमी को दिन के एक बजे नगर भ्रमण शुरू होगी. शहर के प्रमुख मार्गो से होकर मां गुजरेगी. इसके बाद शाम साढ़े छह बजे तक स्टेडियम पहुंचेगी. जहां रावण दहन किया जायेगा. रावण दहन के तुरंत बाद मां की मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा.
गड्ढों को नहीं भरा गया है : पूजा समिति
श्रीबड़ा दुर्गा पूजा समिति के सचिव रमेश कुमार ने कहा है कि प्रशासन ने पांच दिन पहले ही शहर के सभी खराब सड़कों की मरम्मत का निर्देश दिया है. इसके बाद भी संबंधित विभाग द्वारा सड़कों की मरम्मत नहीं की गयी है. अभी शहर की सड़कें जगह-जगह गडढों में तब्दील है. उन्होंने सड़कों की मरम्मत की मांग किया है.
इन स्थानों पर होगा रावण दहन
गुमला शहर के परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में 6.30 बजे रावण दहन होगा. 30 हजार से अधिक भीड़ उमड़ेगी. अरमई डुमरडीह व करौंदी में 6.30 बजे रावण दहन होगा. डुमरडीह में पूर्वी क्षेत्र के लगभग 20 से 25 हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है. मेले जैसा दृश्य होता है. करौंदी में लगभग 10 हजार भीड़ जुटती है. मुरकुंडा गांव में हाई स्कूल मैदान में शाम छह बजे रावण दहन होगा. टोटो में भी रावण दहन किया जाता है. बसिया प्रखंड में धर्मशाला के समीप मैदान में शाम 6.00 बजे रावण दहन होता है. मेला भी लगता है. चैनपुर प्रखंड में मंदिर परिसर के समीप रावण दहन रात 7.30 बजे होता है. मेला जैसा माहौल रहता है. रायडीह प्रखंड के मांझाटोली शंख मोड़ के समीप रावण दहन होता है. चूंकि छत्तीसगढ़ चंद फासलों पर है. इस कारण यहां झारखंड व छत्तीसगढ़ राज्य के लोग जुटते हैं.
पूजा को लेकर प्रशासन की तैयारियां
– गुमला शहर में जगह जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है
– शहर में पुलिस की पीसीआर वाहन सड़कों पर दौड़ रही है
– शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए वीडियो रिकॉर्डिग हो रही है
– जिले के सभी धार्मिक स्थलों के पास पुलिस की कड़ी नजर है
– आपदा प्रबंधन टीम है. किसी भी घटना पर त्वरित कार्रवाई होगी
– व्हाटसऐप ग्रुप में भड़काऊ व तनाव पैदा करने वाले मैसेज पर नजर
– रात में होने वाले डांस कार्यक्रम में अश्लील गीत व नृत्य पर रोक है
– जुलूस के लिए तय रूट के आधार पर शहर में जुलूस निकाली जायेगी
– रावण दहन में आतिशबाजी पर ध्यान देना है. रॉकेट का कम प्रयोग करें.
अपील
कहीं भी लगे. कुछ अनहोनी होनी वाली है. तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दे. ताकि तनाव की स्थिति को रोका जा सके. साथ ही असामाजिक तत्वों की सूचना भी पुलिस को दे. जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके. कहीं महिलाएं व युवतियों से छेड़छाड़ की घटना हो तो इसे रोकने की पहल करे.
कोई भी सूचना, यहां दें
एसपी गुमला : 9431706376
गुमला एसडीपीओ : 9431706202
बसिया एसडीपीओ : 9471182118
चैनपुर एसडीपीओ : 9431103773
गुमला थाना प्रभारी : 9973519070
प्रभात खबर ब्यूरो : 9471501007
प्रभात खबर कार्यालय : 7004243637
रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान, गुमला.