दुर्जय पासवान, गुमला :
गुमला शहर में श्रीदुर्गा पूजा में विध्न न पड़े. इसलिए पुलिस सतर्क है. रूट चार्ट तय किया है. शहर में तीन दिन बड़े वाहनों का परिचालन भी ठप रहेगा. साथ ही 24 घंटे पुलिस की गश्ती रहेगी. सायरन के साथ शहर में रात को गश्ती बढ़ा दी गयी है. अष्ठमी, नवमी व विजयादशमी के दिन माता के सुलभ दर्शन के लिए जिला पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है. जिसे लेकर शहर के विभिन्न मार्गों में पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था में तीन दिन परिवर्तन किया गया है. जिसके तहत शहर में प्रवेश करने वाले सभी चारों मुख्य मार्गों यथा सिसई रोड, पालकोट रोड, लोहरदगा रोड व जशपुर रोड में दो दो बैरिकेट्स प्रशासन के लगाये जाने के लिए स्थल का चयन कर उसे मानचित्र के माध्यम से सार्वजनिक किया गया है.
इस मानचित्र को विभिन्न सोशल मीडिया व व्हाटसऐप ग्रुप में जारी कर लोगों का ध्यान इस ओर केंद्रित किया गया है. इसके अलावा पुलिस प्रशासन की ओर से अष्टमी, नवमी व विजयदशमी के दिन वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की अपील की गयी है. इसके अलावा उपरोक्त तीन दिन पुलिस प्रशासन ने आम बाइक सवार से भी शहर में बगैर बाइक के प्रवेश करने की अपील की है.
Also Read: अंग्रेजी हुकूमत के समय शुरू हुई थी गुमला के घाघरा में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना, पढ़ें पूरा इतिहास
गुमला के इंस्पेक्टर सह थानेदार बिनोद कुमार ने बताया है कि शहर के सिसई रोड स्थित हवाई अड्डा के समीप बैरिकेडिंग लगायी गयी है. यहां से सभी बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है. साथ ही संत पात्रिक महागिरजाघर के समीप छोटे चार पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है. इसके लिए दोनों जगहों पर पुलिस प्रशासन द्वारा ड्रॉप गेट लगाया जायेगा. साथ ही जवानों की तैनाती की जायेगी. इसी प्रकार जशपुर रोड स्थित सिलम बाइपास के पास बड़े वाहनों व एफसीआइ गोदाम के पास छोटे वाहनों, पालकोट रोड स्थित डुमरडीह बाइपास के पास बड़े वाहनों व धर्मकांटा के समीप छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है. इसी प्रकार लोहरदगा रोड स्थित डीएवी स्कूल मोड़ के समीप बड़े वाहनों व पुराना बस डिपो के समीप छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है. थानेदार ने कहा कि वाहनों का प्रवेश वर्जित के लिए समय सारिणी का भी निर्धारण किया गया है जो श्रद्धालुओ के भीड़ को देखते हुए लागू किया जायेगा.
गुमला : दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन की तैयारी
गुमला शहर में जगह जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.
शहर में पुलिस की पीसीआर वाहन सड़कों पर दौड़ रही है.
शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए वीडियो रिकॉर्डिग होगी.
जिले के सभी धार्मिक स्थलों के पास पुलिस की कड़ी नजर है.
आपदा प्रबंधन टीम है. किसी भी घटना पर त्वरित कार्रवाई होगी.
व्हाटसऐप ग्रुप में भड़काऊ व तनाव पैदा करने वाले मैसेज पर नजर.
रात में होने वाले डांस कार्यक्रम में अश्लील गीत व नृत्य पर रोक है.
एसपी गुमला 9431706376
गुमला एसडीपीओ 9431706202
बसिया एसडीपीओ 9471182118
चैनपुर एसडीपीओ 9431103773
गुमला थाना प्रभारी 9431706206
प्रभात खबर ब्यूरो 9471501007
प्रभात खबर कार्यालय 7004243637