Durga Puja: दुर्गापूजा को लेकर गुमला में बड़े वाहनों की सुबह 8 बजे से नो एंट्री,ट्रैफिक रूट में हुआ बदलाव

दुर्गापूजा को लेकर भव्य पूजा पंडाल और मां का दर्शन करने में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसको लेकर गुमला जिला प्रशासन सजग है. सुबह आठ बजे से बड़े वाहनों की शहर में नो एंट्री की गयी है. साथ ही ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है.

By Samir Ranjan | October 2, 2022 7:30 PM

Durga Puja: दुर्गोत्सव की धूम धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगी है. दुर्गापूजा में भव्य पंडाल और माता का दर्शन करने में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है. दुर्गापूजा और दशहरा में लोगों को घूमने में किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसके लिए गुमला पुलिस ने बसों के ठहराव में बदलाव किया है. दो अक्तूबर से पांच अक्तूबर तक बसों शहर के बस पड़ाव में खड़ी नहीं होगी. बसों को खड़ा करने व यात्रियों को चढ़ाने और उतारने के लिए चार रूटों का निर्धारण किया गया है.

बस स्टैंड से नहीं खुलेंगी बसें

एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने बताया कि दुर्गापूजा के मददेनजर आमजनों की सुविधा के लिए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. नो इंट्री सुबह 8.00 बजे से रात 10.00 बजे तक रहेगी. इस दौरान भारी वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा. दो अक्तूबर से पांच अक्तूबर तक सभी बसें, बस स्टैंड से नहीं खुलेंगी. निर्धारित स्टोपेज में ही बसें खड़ी होंगी. कहा कि दुर्गापूजा में श्रद्धालुओं को घूमने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए व्यवस्था की गयी है. साथ ही पुलिस की चौकसी भी हमेशा रहेगी.

Also Read: Durga Puja: कोयलांचल में दुर्गोत्सव की धूम, पूजा पंडाल और माता का दर्शन करने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

यहां खड़ी होंगी बसें

– लोहरदगा रूट पर चलने वाली सभी बसें डीएवी स्कूल मोड़ चंदाली के समीप खड़ी होगी. वहीं, ट्रकों का स्टोपेज पुलिस केंद्र चंदाली चौक के समीप होगी.
– रांची रूट पर चलने वालें बसें सिसई रोड के संत पात्रिक स्कूल गुमला के समीप खड़ी होंगी. वहीं ट्रकों का स्टोपेज पुग्गू बाइपास के समीप होगी.
– छत्तीसगढ़ रूट पर चलने वाली सभी बसें करौंदा चेकनाका के समीप खड़ी होगी. जबकि सिलम बाइपास के समीप सभी ट्रकों के स्टोपेज होगा.
– सिमडेगा व खूंटी रूट पर चलने वाली बसें डुमरडीह चौक के समीप खड़ी होगी. जबकि ट्रकों का स्टोपेज डुमरडीह बाइपास के समीप होगी.

Next Article

Exit mobile version