20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में E- Pass बना परेशानी का सबब, उलूल-जुलूल लिखने वालों का भी बन रहा पास, जरूरतमंद हो रहे परेशान

Jharkhand News (रांची) : झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह यानी मिनी लॉकडाउन को लेकर नियम सख्त किये गये हैं. बिना E- Pass के लोगों की आवाजाही की मनाही है. यह मनाही आगामी 27 मई की सुबह 6 बजे तक जारी है. इसको लेकर राज्य के विभिन्न स्थानों पर कड़ाई से चेकिंग की जा रही है. लेकिन, E- Pass के नाम पर भद्दा मजाक भी हो रहा है. फार्म में उलूल- जुलूल बातें लिखी जा रही है. इसके बावजूद E- Pass निर्गत हो जा रहा है. लेकिन, इसके ठीक उलट जरूरतमंदों को पास निर्गत करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

Jharkhand News (रांची) : झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह यानी मिनी लॉकडाउन को लेकर नियम सख्त किये गये हैं. बिना E- Pass के लोगों की आवाजाही की मनाही है. यह मनाही आगामी 27 मई की सुबह 6 बजे तक जारी है. इसको लेकर राज्य के विभिन्न स्थानों पर कड़ाई से चेकिंग की जा रही है. लेकिन, E- Pass के नाम पर भद्दा मजाक भी हो रहा है. फार्म में उलूल- जुलूल बातें लिखी जा रही है. इसके बावजूद E- Pass निर्गत हो जा रहा है. लेकिन, इसके ठीक उलट जरूरतमंदों को पास निर्गत करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

पहले वेबसाइट के डाउन होने के कारण लोगों को E- Pass बनाने में परेशानी हो रही थी, वहीं अब पास बन तो रहे हैं, लेकिन उलूल-जुलूल बातों का जिक्र करने वालों का भी पास बन जा रहा है. इससे साफ है कि E- Pass के लिए आप कुछ भी लिख दें, इसके बाद भी आपका E-Pass बनकर तैयार हो जाता है.

ऐसा ही E-Pass का एक मामला सामने आया है. इसमें वाहन की संख्या गलत लिखी गयी है. E- Pass निर्गत करने संबंधी वेबसाइट के माध्यम से फाॅर्म की गलत जानकारी दी गयी. वाहन का संख्या AB01 CD 2345 दिया गया. ऐसी वाहन संख्या को भी E- Pass निर्गत किया गया है. इसके अलावा 10 अंकों के मोबाइल नंबर में 1234567890 का जिक्र किया गया है.

Also Read: चक्रधरपुर में दिखी मानवता की मिसाल, वृद्ध के पैर में लगे कीड़े को एंथोनी ने किया साफ, मुस्लिम युवाओं ने कराये भोजन

सबसे आश्चर्य की बात है कि स्थान की वैधता के कॉलम में ‘यहां वहां जहां तहां’, रांची से वहां, देहरादून जैसे बातों का जिक्र किये लोगों का भी E- Pass बन गया. इसके अलावा ‘कभी खुशी कभी गम, गिरिडीह, झारखंड से बाबा का ढावा, नई दिल्ली ‘ लिखे फाॅर्म को भी E- Pass निर्गत किया गया है.

इतना ही नहीं, बिना फोन नंबर के भी E-Pass बन जा रहा है. E- Pass की खामियों को लेकर खूंटी विधायक सह पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने इस व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने ट्वीट कर सवाल उठाया कि कैसे बिना फोन नंबर के E- Pass बन जा रहा है.

लेकिन, इसके ठीक उलट अगर आपका एक पास बन चुका है जिसकी वैधता 27 मई तक है और आपको आवश्यक कार्य से झारखंड के दूसरे जिले या राज्य से बाहर जाना पड़ सकता है, तो इसके लिए आपको एड़ी-चोटी एक करनी होगी. पास निर्गत वाले वेबसाइट में इसका कहीं जिक्र नहीं है कि निर्गत पास की अवधि में जरूरत पड़ने पर दूसरा पास बनेगा या नहीं.

Also Read: बरही के पूर्व विधायक रामलखन सिंह की पत्नी का निधन, कोरोना से थी संक्रमित, बकाये पेंशन की राशि दिलाने के लिए सीएम से लगा चुके हैं गुहार

ऐसा ही एक मामला रांची के सिंह मोड़ में देखने को मिला. अपने ऑफिस जाने के लिए एक सरकारी कर्मचारी पहले ही E- Pass निर्गत करा चुके हैं. इसी बीच बिहार के झंझारपुर में उनके परिजन के निधन होने पर उन्हें E- Pass की जरूरत पड़ी. चूंकि, उनका पास पहले से बना हुआ था, तो ऐसी स्थिति में काफी मशक्कत के बाद भी दूसरा पास नहीं बन पाया.

इस संबंध में कई अधिकारियों को फोन करने का प्रयास भी किया गया, लेकिन किसी ने फोन रिसिव नहीं किया, ताकि यह पता चल सके कि नया E-Pass कैसे बना पाये. E- Pass निर्गत वेबसाइट में कहीं ऑप्शन नहीं दिखता है कि अगर किसी ने एक बार पास बना लिया, तो दूसरी बार पहले वाले पास को कैंसिल कर दूसरा पास बना पाये. इससे भी लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

कैसे करें E- Pass के लिए अप्लाई

झारखंड सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को देखते हुए लोगों की आवागमन के लिए E- Pass की व्यवस्था की है. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट epassjharkhand.nic.in पर जायें. इस पर जाते ही सबसे पहले आपसे जिला पूछेगा. जिला सलेक्ट करते ही अगला पेज खुलेगा. यहां आपको अपने मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रर्ड कराना होगा.

Also Read: फिजियोथेरेपी के जरिये जल्द रिकवर होते हैं कोरोना संक्रमित, जानें कैसे करें एक्सरसाइज

इस पेज में आप अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दें. पासवर्ड कम से कम 6 करेक्टर का होना चाहिए. इसके लिए बखूबी समझाया गया है कि आप अपना पासवर्ड कैसे बनायें. इसके लिए आप एक कैपिटल लेटर, एक स्मॉल लेटर, शून्य से लेकर 9 तक का कोई एक नंबर और एक स्पेशल करेक्टर का चयन पासवर्ड बनाने के लिए करना होगा. ये स्पेशल करेक्टर !@#$%^&*()_+[{} में से कोई एक हो सकता है.

पासवर्ड बन जाने के बाद आप लॉगिन में जाये. इसको क्लिक करते ही यूजर प्रोफाइल बनाना होगा. यहां आपकाे अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, पिता का नाम और पता भरना होगा. इसको क्लिक करते ही यूजर प्रोफाइल का प्रोग्रेस बार का पेज खुलेगा. इसमें यह बताया जायेगा कि आपकी दी हुई जानकारी 100 प्रतिशत हुई है या फिर उससे कम हुई है. साथ ही पर्सनल डिटेल्स, डॉक्यूमेंट और मोबाइल वेरिफिकेशन भी कराना होगा.

अपना प्रोफाइल कम्पलीट करते ही E- Pass रिक्वेस्ट पेज खुल जायेगा. यहां आपको अपना जिला और टाइप ऑफ ई- पास सलेक्ट करना होगा. इसमें झारखंड से बाहर जाने, एक जिले से दूसरे जिले में जाने, एक जिले के अंदर जाने और बाहर से जाने आने के चार ऑप्शन में से एक ऑप्शन को भरना होगा.

Also Read: E Pass Jharkhand : ई पास के चक्कर में किसान परेशान, खेतों में छोड़ रहे हैं सब्जियां, लागत भी नहीं मिल रही है

इसको भरते ही एक अन्य पेज खुलेगा. इसमें जाने का पता, ई-पास कटेगरी, टाइप ऑफ जर्नी समेत अन्य कॉलम को भरना होगा. यहां बता दें कि ई-पास कटेगरी में 16 ऑप्शन दिया गया है जिसमें से किसी एक का चयन करना होगा.

यहीं पर लोगों को परेशानी हो रही है कि अगर एक रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर से एक बार ई- पास निर्गत हो जाता है और इसी बीच उसे दूसरे जिले या दूसरे राज्य आवश्यक कार्य के लिए जाना पड़ सकता है, तो यहां ई- पास कटेगरी में आमलोगाें के लिए कोई ऑप्शन मौजूद नहीं है. ऐसी स्थिति में उन्हें दूसरा पास निर्गत नहीं हो पायेगा. इसके लिए जरूरतमंदों को दूसरे मोबाइल नंबर से ही ई- पास के लिए रजिस्ट्रर्ड कराना होगा, तभी जाकर कोई समाधान निकल पायेगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें