13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पालकोट के सभी चर्चों में मना ईस्टर पर्व

पालकोट के सभी चर्चों में मना ईस्टर पर्व

पालकोट. प्रखंड के रोमन गिरजाघर करौंदाबेड़ा, लौवाकेरा, देवगांव व सुंदरपुर के अलावा जीइएल मिशनरियों द्वारा सभी गिरजाघरों में ईस्टर संडे को लेकर विशेष मिस्सा बलिदान पल्ली पुरोहित व पादरियों द्वारा अर्पित किया गया. पवित्र मिस्सा के दौरान ईश्वर के एकलौता पुत्र प्रभु यीशु मसीह जो इस दुनिया में आये और अपने प्रेम, दया व शांति से दुनिया को रहने का संदेश दिया. धरती पर आगमन काल में मानव जीवन का सेवा करते हुए लोगों को पाप से दूर रह कर प्रभु के बताये गये मार्ग पर चलने का संदेश देकर अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया. क्रूस पर चढ़ाये गये व मृतक के तीसरे दिन जी उठे और स्वर्ग चले गये. इसलिए हे मानव पश्चाताप करो, प्रभु में विश्वास करें और अनन्त जीवन पाये. मौके पर फादर प्रभु दास तिर्की, फादर विनोद, फादर सुशील, फादर सेलेस्टीन, फादर अमर, धर्मबहनों समेत ख्रीस्त विश्वासी मौजूद थे.

प्रभु हमें बुराइयों से दूर रखें: अमित डांग

जारी. प्रखंड के चारों पल्लियों में रविवार को पास्का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. आरसी समुदाय के लोग जहां चर्च में विशेष प्रार्थना व मिस्सा अनुष्ठान में शामिल हुए. वहीं जीइएल समुदाय के लोगों ने कब्रगाहों में जाकर मोमबत्तियां जला कर अपने पूर्वजों को याद किया. सर्वप्रथम सभी पल्लियों में मिस्सा अनुष्ठान किया गया. जरमाना पल्ली में पल्ली पुरोहित निरंजन एक्का, भिखमपुर पल्ली में फादर प्रेम प्रकाश इंदवार, बारडीह पल्ली में ललित जोन एक्का, परसा पल्ली में अमित डांग ने मुख्य अधिष्ठाता के रूप में अपनी भूमिका निभायी. भिखमपुर पल्ली के मुख्य अधिष्ठाता फादर जोन टोप्पो ने कहा कि प्रभु यीशु का जी उठाना एक अद्भुत घटना है. प्रभु हमें बुराइयों से दूर रखें. मुक्ति दाता प्रभु यीशु हम सबकी मनोकामना पूरी करें. प्रभु की कृपा व शांति सभी पर बनी रहे. हम सबको पाप का मार्ग छोड़ कर अच्छाई की ओर बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि चालीसा कल का समय विशेष कर यीशु ख्रीस्त के दुखभोग, मरन व पुनरुत्थान पर मनन चिंतन करने का समय होता है. उन्होंने कहा कि पर खुशी आनंद व आशा का संदेश देता है. मौके पर फादर ग्रेगोरी कुल्लू, फादर अजीत केरकेट्टा, फादर जोन टोप्पो, फादर प्रदीप एक्का, फादर अमृत कुजूर, फादर प्रेम प्रकाश इंदवार, फादर संजय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel